March 29, 2024 : 8:26 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

फरीदाबाद से चंडीगढ़, जयपुर और अलीगढ़ के लिए रोडवेज बस सेवा हुई बंद, राज्यों नें एंट्री की बैन

  • कोरोना फैलाव से बचने के लिए यूपी, चंडीगढ़ और राजस्थान राज्यों ने हरियाणा रोडवेज की एंट्री बैन की
  • इससे पहले फरीदाबाद डिपो से चंडीगढ़, राजस्थान के जयपुर और यूपी के अलीगढ़ के लिए जा रही थी रोडवेज बस

दैनिक भास्कर

Jun 15, 2020, 11:09 AM IST

पानीपत/फरीदाबाद. कोरोना के बढ़ते फैलाव के बीच हरियाणा रोडवेज की इंटर स्टेट बस सेवा प्रभावित हुई है। अब दूसरे राज्यों ने एंट्री बैन कर दी है, इस वजह से यात्रियों को परेशानी हो रही है तो रोडवेज ने बसों को भेजना बंद कर दिया है। इसी कड़ी में अनलॉक-1 के 15वें दिन हरियाणा रोडवेज फरीदाबाद से चंडीगढ़, राजस्थान के जयपुर और यूपी के अलीगढ़ के लिए रोडवेज बस सेवा बंद हो गई है। इसके साथ-साथ हरियाणा के कई दूसरे जिलों से भी चंडीगढ़ के लिए जाने वाली रोडवेज बसें बंद कर दी गई है। 

इससे अब यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बता दें कि हरियाणा में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी के चलते केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ प्रशासन ने हरियाणा रोडवेज की बसों की वहां एंट्री बैन कर दी है। इसलिए सोमवार से चंडीगढ़ जाने वाले बसें अपने रूट के लिए नहीं निकलेंगी। 

इसी तरह राजस्थान सरकार ने भी अपने प्रदेश में हरियाणा रोडवेज की बसों को प्रदेश में एंट्री देने पर रोक लगा दी है। हालांकि फरीदाबाद से जयपुर के लिए खासी संख्या में लोग जाते हैं लेकिन उन्हें बॉर्डर पर ही उतारना पड़ रहा है, इसके चलते यहां की बस सेवा भी बंद हो गई है। 

यूपी के अलीगढ़ में भी कोरोना के चलते अलीगढ़ प्रशासन ने रोडवेज की बसों को अलीगढ़ में घुसने पर पाबंदी लगा रखी है। अलीगढ़ की ओर जाने वाले यात्रियों को हमीदपुर पर छोड़ा जाता है। महाप्रबंधक राजीव नागपाल का कहना है कि चंडीगढ़ द्वारा एंट्री बैन कर देने से वहां सोमवार से कोई रोडवेज बस नहीं जाएगी। इसके साथ-साथ अलीगढ़ व जयपुर के लिए भी बसें अपने-अपने रूट पर नहीं चलेगी।

कोरोना की वजह से इन जिलों में हो चुकी है मौत
गुड़गांव में 31, फरीदाबाद में 28, सोनीपत में 6, रोहतक में 6, पानीपत में 5, अम्बाला में 3, जींद में 3, करनाल में 2, पलवल में 1, झज्जर में 1, हिसार में 1 

यह है प्रदेश में संक्रमितों की स्थिति

  • फिलहाल प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली नागिरकों व 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 7208 पर पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा गुड़गांव में 3294, फरीदाबाद में 1277, सोनीपत में 536, रोहतक में 300, पलवल में 198, झज्जर में 132, अंबाला में 183, करनाल में 128, नारनौल में 122, नूंह में 114, हिसार में 125, पानीपत में 94, भिवानी में 107, द में 71, रेवाड़ी में 76, सिरसा में 70, कुरुक्षेत्र में 76, फतेहाबाद में 65, कैथल में 59, पंचकूला में 54, चरखी-दादरी में 47 तथा यमुनानगर में 45 संक्रमित मिले हैं। 
  • वहीं 14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 3003 हो गया है। इनमें गुड़गांव में 1265, फरीदाबाद में 385, सोनीपत में 263, झज्जर में 104, रोहतक में 128, नूंह में 100, पानीपत में 65, पलवल में 105, अंबाला में 73, हिसार में 68, करनाल में 47, नारनौल में 87, पंचकूला व जींद में 26-26, कुरुक्षेत्र में 50, भिवानी में 50, सिरसा में 42, कैथल में 30, रेवाड़ी में 12, यमुनानगर में 20, फतेहाबाद में 31 तथा चरखी-दादरी में 7 मरीज ठीक होकर घर लौट चुका है। 

Related posts

निजी क्षेत्र की लैब में सैंपल भेजने की अधिकतम सीमा नहीं: स्वास्थ्य विभाग

News Blast

विकास दुबे की तलाश में फरीदाबाद में छापेमारी, नहीं मिला काेई सुराग

News Blast

न्यूयॉर्क में भारतीय, ताइवानी और तिब्बती अमेरिकियों ने चीन के खिलाफ प्रर्दशन किया, बायकॉट चीन के नारे लगाए

News Blast

टिप्पणी दें