March 29, 2024 : 4:14 AM
Breaking News
खेल

खिलाड़ी ब्रेक का सही उपयोग करेंगे तो करियर 2-3 साल बढ़ जाएगा: राहुल द्रविड़

  • पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा- खेल शुरू होने के पहले खिलाड़ी स्किल नहीं भूलेंगे
  • द्रविड़ ने कहा- बड़े इवेंट से पहले खिलाड़ियों को फिटनेस के लिए पूरा समय मिलना चाहिए

दैनिक भास्कर

May 19, 2020, 07:18 AM IST

पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा कि जब कोरोनावायरस के बाद खेल शुरू होगा तो खिलाड़ी थोड़े डरे होंगे। लेकिन क्रिकेट खिलाड़ी इस ब्रेक का अच्छा उपयोग कर सकते हैं। नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के हेड द्रविड़ ने कहा, ‘‘मैं ब्रेक को बहुत से क्रिकेटरों को शरीर को आराम देने, दिमाग को आराम देने के अवसर के रूप में देखने के लिए कह रहा हूं। आपको ऐसा अवसर कभी नहीं मिलेगा। यदि आप दो से तीन महीने का अच्छी तरह से उपयोग करते हैं, तो करिअर को दो-तीन साल तक बढ़ा सकते हैं।’’

द्रविड़ ने अभिनव बिंद्रा और प्रकाश पादुकोण के साथ बात करते हुए यह कहा। उन्होंने कहा, ‘‘खेल के फिर से शुरू होने से पहले खिलाड़ी स्किल को नहीं भूलेंगे। मैं क्रिकेट के बारे में यह कह सकता हूं। यदि आपने समय का सदुपयोग किया है तो आपको वापस आने में बहुत समय नहीं लगेगा।’’

सामान्य और मैच फिटनेस में अंतर है
पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘बड़े इवेंट खेलने से पहले खिलाड़ियों को फिटनेस हासिल करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए। इससे उनमें आत्मविश्वास आएगा। सामान्य फिटनेस और मैच फिटनेस में अंतर होता है। ऐसे कठिन समय में खुद को फिट रखने के लिए हमें अधिक से अधिक प्रयास करना चाहिए। लाॅकडाउन से छूट मिलने के बाद क्रिकेट खिलाड़ी जल्द आउटडोर ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं।’’

Related posts

IND vs AUS तीसरा टेस्ट LIVE: ऑस्ट्रेलिया एक विकेट के बाद संभली, लाबुशेन और पुकोव्स्की के बीच 50+ रन की पार्टनरशिप

Admin

बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी, जानिए कैसे मातम में बदल गईं शादी की खुशियां

News Blast

अब घरेलू फर्स्ट क्लास क्रिकेट में देशी कूकाबुरा बॉल के खेलेंगे खिलाड़ी, 4 साल से इस्तेमाल हो रही इंग्लैंड की ड्यूक बॉल को हटाया

News Blast

टिप्पणी दें