April 26, 2024 : 2:23 AM
Breaking News
खेल

टेटे खिलाड़ियों का कैंप जॉइन करने से इंकार, धावक दूती चंद ने कलिंगा स्टेडियम में प्रैक्टिस शुरू की

  • गृह मंत्रालय ने रविवार को बगैर दर्शकों के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियम खोलने की अनुमति दी
  • खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा- खेल गतिविधियां शुरू होंगी, लेकिन जिम-पूल पर रोक लगी रहेगी

दैनिक भास्कर

May 19, 2020, 07:43 AM IST

भारत की 100 मी की नेशनल चैंपियन दूती चंद ने सोमवार से मैदान पर वापसी कर ली। उन्होंने कलिंगा स्टेडियम में प्रैक्टिस शुरू कर दी है। गृह मंत्रालय ने रविवार को ही स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियम खोलने की अनुमति दी है। वहीं, खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, ‘गृह मंत्रालय के निर्देश के अनुसार खेल गतिविधियां शुरू होंगी। लेकिन स्वीमिंग पूल और जिम बंद रहेंगे।’

इस बीच, टेबल टेनिस फेडरेशन ने टॉप-16 खिलाड़ियों से ट्रेनिंग कैंप जॉइन करने को कहा है। खिलाड़ियों ने इंकार कर दिया और कहा कि अभी हमें जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। कैंप एनआईएस पटियाला, सोनीपत, कोलकाता में होते हैं।

निशानेबाजों के लिए आउटडोर ट्रेनिंग की योजना
शरथ कमल और जी. साथियान ने कहा, ‘हमें इस महीने के आखिर तक कैंप से जुड़ने को कहा गया है। हम फिलहाल यात्रा करने में कंफर्टेबल नहीं है। जब तक हालात और बेहतर नहीं हो जाते, ट्रेनिंग शुरू नहीं करनी चाहिए।’ नेशनल राइफल एसोसिएशन ने कहा कि वे निशानेबाजों की आउटडोर ट्रेनिंग के लिए योजना बना रहे हैं। अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने कहा, ‘हम सभी के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्लानिंग करेंगे। उम्मीद है कि जल्द ही अभ्यास शुरू होगा।’

Related posts

सीएम शिवराज के सख्‍त तेवर, बोले- बंद करो हुक्‍का लाउंज

News Blast

इंग्लैंड के प्रधानमंत्री जॉनसन ने बॉल से बीमारी फैलने का खतरा बताया, कहा- प्रतिबंध नहीं हटेंगे और वेस्टइंडीज सीरीज भी होगी

News Blast

अगले साल जनवरी-फरवरी में हो सकता है, एक नई फ्रेंचाइजी को जोड़ने की तैयारी:अहमदाबाद लीग से जुड़ने वाली 9वीं टीम हो सकती है

News Blast

टिप्पणी दें