
- भारतीय कप्तान विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ लॉकडाउन के कारण मुंबई में रुके हुए
- कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण आईपीएल समेत सभी क्रिकेट टूर्नामेंट टाले जा चुके
दैनिक भास्कर
May 20, 2020, 09:03 PM IST
लॉकडाउन में भारतीय कप्तान विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मुंबई में रुके हुए हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का ने विराट का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें कोहली डायनासोर बनकर घर में घुसते नजर आ रहे हैं। इस दौरान भारतीय कप्तान डायनासोर की तरह अपने हाथ आगे की तरफ रखते हैं। इसके बाद वे कैमरे की तरह देखकर डायनासोर की तरह ही आवाज भी निकालते हैं।
अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। जिसे फैन्स द्वारा खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है। अनुष्का ने कैप्शन लिखा- ‘‘मैंने खुला घूमता हुआ एक डायनासोर देखा है।’’
अनुष्का ने कोहली को बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कराई
इससे पहले भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें अनुष्का और कोहली फ्लैट के नीचे खाली जगह में क्रिकेट खेलते नजर आ रहे थे। लॉकडाउन के बीच अनुष्का ने गेंदबाज बनकर कोहली को बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कराई थी। कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण आईपीएल समेत सभी क्रिकेट टूर्नामेंट टाले जा चुके हैं।