- कोशिका को संक्रमित करने की प्रक्रिया की तस्वीरें अमेरिका और ब्राजील के 2 संस्थानों के वैज्ञानिकों ने उतारी हैं
- वैज्ञानिक कहते हैं कि वायरस का संक्रमण ऐसे ही होता है, लेकिन नोवल कोरोनावायरस सबसे ताकतवर है
दैनिक भास्कर
Apr 30, 2020, 11:39 AM IST
मैरीलेंड. अमेरिका और ब्राजील के दो संस्थानों के वैज्ञानिकों ने कोरोनावायरस की स्पष्ट तस्वीरें उतारी हैं। इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक माइक्रोस्कोप की मदद से वायरस की संक्रमण प्रक्रिया को 20 लाख गुना जूम करके देखा गया। इसमें पता चला कि यह वायरस इंसानी कोशिका को पूरी तरह घेर लेता है और उसके अंदर घुस जाता है। इसके बाद वायरस कोशिका के प्रोटीन से जुड़कर उसे नष्ट होने पर मजबूर कर देता है।
कोरोना की संक्रमण प्रक्रिया की तस्वीरें अमेरिका के मैरीलैंड स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्फेक्शियस डिसीज (एनआईएआईडी), इंटीग्रेटेड रिसर्च फैसिलिटी (आईआरएफ) फोर्ट फोर्ट्रिक, नेशनल हेल्थ इंस्टीट्यूट (एनआईएच) और ब्राजील के ओसवाल्डो क्रूज फाउंडेशन के वैज्ञानिकों ने अलग-अलग प्रयोगों के दौरान उतारी हैं। भारत में भी बीते महीने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के शोधकर्ताओं को कोरोनावायरस की तस्वीरें लेने में कामयाबी मिली है।
तस्वीर लेने में खास तकनीक का इस्तेमाल किया
वैज्ञानिकों ने सैम्पल को 20 लाख गुना बढ़ाने के लिए खास तकनीक का इस्तेमाल किया। इसके लिए सेल कल्चर बनाया गया, फिर कोशिकाओं के वायरस से संक्रमित होने की प्रक्रिया को इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप की मदद से देखा और वायरस के संक्रमण के तरीके को समझा।
तस्वीरों से समझते हैं कोरोनावायरस और उसका आक्रमण