February 8, 2025 : 6:23 PM
Breaking News
खेल

गॉवर के बाद स्मिथ ने कहा- गांगुली आईसीसी अध्यक्ष के लिए सबसे सही व्यक्ति, उन्हें आधुनिक खेल और चुनौतियों की अच्छी समझ

  • द.अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कहा- सौरव गांगुली का आईसीसी अध्यक्ष बनना खेल के भविष्य के लिए बेहतर होगा
  • इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड गावर ने कहा था- गांगुली का आईसीसी अध्यक्ष बनना सच हो सकता है, उनमें गजब की काबिलियत

दैनिक भास्कर

May 22, 2020, 08:45 AM IST

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की तारीफ की। उन्होंने गांगुली को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के अध्यक्ष पद के लिए सबसे सही व्यक्ति बताया है। स्मिथ ने कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान को आधुनिक खेल और आने वाली चुनौतियों की अच्छी समझ है। उनके अध्यक्ष बनने से खेल को फायदा होगा।

गांगुली ने 23 अक्टूबर 2019 को बीसीसीआई अध्यक्ष का पद संभाला था। वहीं, आईसीसी के चेयरमैन शशांक मनोहर का कार्यकाल इसी महीने खत्म हो रहा है, जिसे बढ़ाया जा सकता है।गांगुली के रिकॉर्ड उनकी

काबिलियत बताते हैं: गॉवर
इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड गॉवर ने कहा था कि गांगुली आईसीसी के अध्यक्ष बन सकते हैं। यह कभी भी सच हो सकता है। गॉवर ने कहा, ‘‘मैं आपको सौरव के बारे में क्या बता सकता हूं? मैं कई सालों से उनके साथ चैटिंग करता आ रहा हूं। वे वास्तव में बहुत ही शानदार खिलाड़ी हैं। उनके रिकॉर्ड ही उनकी शानदार काबिलियत के बारे में सबकुछ बता देते हैं।’’

‘क्रिकेट लिए अच्छा नेतृत्व जरूरी’
स्मिथ ने कहा, ‘‘क्रिकेट के लिए एक अच्छा नेतृत्व बहुत जरुरी है। इस पद पर किसी ऐसे व्यक्ति का होना महत्वपूर्ण है जो आधुनिक खेल और आने वाली चुनौतियों को बखूबी समझता हो। आईसीसी का अध्यक्ष एक बड़ा पद है और गांगुली जैसे व्यक्ति का इस पद पर होना खेल के लिए बेहतर होगा।’’

‘खेल के बेहतर समझते हैं गांगुली’
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान स्मिथ ने कहा, ‘‘गांगुली का आईसीसी अध्यक्ष बनना आधुनिक खेल के लिए अच्छा होगा। वह खेल को बेहतर तरीके से समझते हैं। उन्होंने शीर्ष स्तर पर क्रिकेट खेला और टीम का नेतृत्व भी किया है। क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए उनका नेतृत्व बेहतरीन साबित हो सकता है। उनका आईसीसी अध्यक्ष बनना सुखद होगा।’’

Related posts

बकनर ने रिटायरमेंट के 11 साल बाद माना कि सचिन को 2 बार गलत आउट दिया था, कहा- इसका अफसोस, लेकिन गलती इंसान से ही होती है

News Blast

इंस्टाग्राम पर कैसे कमाते हैं प्लेयर्स?:स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो एक पोस्ट के लिए 11.9 करोड़ रुपए लेते हैं, विराट कोहली 5 करोड़ रुपए के साथ 19वें नंबर पर

News Blast

यूएई में बीसीसीआई के मेडिकल ऑफिसर कोरोना संक्रमित, नेशनल क्रिकेट एकेडमी में भी दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

News Blast

टिप्पणी दें