February 8, 2025 : 6:48 PM
Breaking News
खेल

शोएब अख्तर ने कहा- तेंदुलकर ने मुश्किल दौर में बल्लेबाजी की, आज खेलते तो 1.30 लाख रन बना देते

  • सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे में रिकॉर्ड 49 शतक, विराट कोहली ने अब तक 43 शतक लगाए
  • गौतम गंभीर ने कहा- समय और नतीजों को देखें तो विराट के मुकाबले सचिन सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी

दैनिक भास्कर

May 22, 2020, 09:37 AM IST

क्रिकेट की दुनिया में मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली की लेजेंड सचिन तेंदुलकर से हमेशा तुलना की जाती रही है। इसे पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने गलत बताया है। उन्होंने कहा कि सचिन ने मुश्किल दौर में बल्लेबाजी की है। यदि वे आज खेलते तो 1.30 लाख रन बना देते। वहीं, पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने सचिन को वनडे में विराट से ज्यादा बेहतर बताया है।

अख्तर ने हेलो एप पर चैटिंग करते हुए कहा, ‘‘सचिन ने दिग्गज टीमों और गेंदबाजों का सामना किया है। इसलिए वे मेरी नजर में कोहली से आगे हैं। सचिन ने मुश्किल दौर में बल्लेबाजी की है। यदि उन्हें आज मौका मिलता तो वे 1.30 लाख रन बनाते। इसलिए मेरा मानना है कि सचिन और विराट की तुलना करना ठीक नहीं होगा।’’

‘सचिन को 98 रन पर आउट करके दुखी हुआ था’
अख्तर ने 2003 वर्ल्ड कप में सचिन को 98 रन पर आउट किया था। इस पर अख्तर ने कहा, ‘‘मैं काफी दुखी था, क्योंकि सचिन 98 रन पर आउट हो गए थे। वह एक स्पेशल पारी थी। उन्हें शतक बनाना चाहिए था। मैं चाहता था कि वह शतक पूरा करें। उस बाउंसर पर मैं छक्का देखना पसंद करता जो उन्होंने मुझे पहले मारा था।’’ सेंचुरियन में खेले गए इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराया था।

विराट की तुलना में सचिन सफल वनडे खिलाड़ी: गंभीर
गंभीर ने स्टार स्पोर्टस के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, ‘‘सचिन वनडे में सबसे सफल खिलाड़ी हैं, क्योंकि उनके समय 30 गज के घेरे में 4 खिलाड़ी होते थे और सिर्फ एक गेंद का ही इस्तेमाल होता था। विराट ने भी शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन मेरे ख्याल से समय के साथ नियम में बदलाव हुए हैं। इसकी वजह से बल्लेबाजों को इसका फायदा मिला है।’’

मौजूदा समय में वनडे की एक पारी में दो नई गेंद का इस्तेमाल होता है, जबकि 30 गज के घेरे में 5 खिलाड़ी रहते हैं। इसका फायदा आज के बल्लेबाजों को मिला है।

‘आज वनडे में 300 का स्कोर भी सुरक्षित नहीं’
गंभीर ने कहा, ‘‘यदि हम समय और नतीजों को देखें तो मेरे ख्याल से सचिन सर्वश्रेष्ठ हैं। यह देखना दिलचस्प है कि किस तरह सचिन अलग नियम में खेले। उस दौरान 230 से 240 का स्कोर मैच विजयी होता था, जबकि आज 300 से ऊपर का स्कोर सुरक्षित नहीं माना जाता है।’’

सचिन के नाम रिकॉर्ड 49 वनडे शतक
2013 में क्रिकेट से संन्यास ले चुके सचिन ने 463 वनडे मैचों में 44.83 के औसत से 18426 रन बनाए हैं। इसमें रिकॉर्ड 49 शतक शामिल हैं। वहीं, विराट ने अब तक 248 वनडे में 59.33 के औसत से 11867 रन बनाए हैं। उनके नाम अभी 43 शतक हैं।

Related posts

मध्य प्रदेश में आरक्षक भर्ती फिजिकल टेस्ट में जबलपुर में 24 घंटे में दो उम्मीदवारों की मौत

News Blast

टोक्यो ओलिंपिक आज से:भारत के 30 एथलीट्स और 6 अधिकारी ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लेंगे, कोरोना के खतरे की वजह से लिया गया फैसला

News Blast

बीसीसीआई ने कहा- वीवो अगले साल आईपीएल टाइटल स्पॉन्सर के लिए 440 करोड़ रु. दे तो हम 240 करोड़ में सेटल क्यों करेंगे?

News Blast

टिप्पणी दें