February 8, 2025 : 7:08 PM
Breaking News
खेल

घर से तैयार होकर आएं खिलाड़ी, थूक से नहीं चमका सकेंगे गेंद; अंपायर भी ग्लव्स पहनेंगे, खेल का सामान सैनिटाइज करना होगा

  • आईसीसी ने चार चरणों में ट्रेनिंग शुरू करने का सुझाव दिया है
  • पहले चरण में खिलाड़ियों को व्यक्तिगत ट्रेनिंग की छूट रहेगी
  • दूसरे फेज में तीन या उससे कम खिलाड़ी एक साथ ट्रेनिंग कर सकेंगे

दैनिक भास्कर

May 22, 2020, 10:08 PM IST

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने क्रिकेट की सुरक्षित वापसी को लेकर गाइडलाइन जारी की है। इस गाइडलाइन में घरेलू क्रिकेटरों से लेकर इंटरनेशनल खिलाड़ियों की ट्रेनिंग, खेल, यात्रा और वायरस से सुरक्षा संबंधी सभी दिशा-निर्देश शामिल हैं। इसके तहत किसी भी टूर्नामेंट या अंतरराष्ट्रीय मैच से 14 दिन पहले टीम को आइसोलेशन में ट्रेेनिंग कैम्प लगाना होगा।

इसके अलावा गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर रोक रहेगी। इसके अलावा खिलाड़ियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए चीफ मेडिकल ऑफिसर की नियुक्ति भी होगी।आईसीसी की मेडिकल सलाहकार समिति ने कई विशेषज्ञों के साथ मिलकर इसे तैयार किया है। 

आईसीसी ने चार चरणों में ट्रेनिंग का सुझाव दिया

आईसीसी ने चार अलग-अलग चरणों में ट्रेनिंग शुरू करने का सुझाव दिया है। पहले चरण में खिलाड़ियों को व्यक्तिगत ट्रेनिंग की छूट दी गई है, जबकि दूसरे फेज में तीन या उससे कम खिलाड़ी एकसाथ प्रैक्टिस कर सकेंगे। हालांकि, इस दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा। 

आखिरी फेज में पूरी टीम को एक साथ प्रैक्टिस की मंजूरी

तीसरे फेज में दस से कम खिलाड़ी एक साथ अभ्यास कर सकेंगे। वहीं, चौथे और आखिरी फेज में पूरी टीम एक साथ प्रैक्टिस कर सकेगी। इस दौरान दस या उससे ज्यादा खिलाड़ियों को मैदान पर मौजूद रहने की इजाजत होगी। वह गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी का अभ्यास भी कर सकेंगे।  

आईसीसी की गाइडलाइन की अहम बातें

Related posts

रॉस टेलर ने कहा- वनडे में सुपर ओवर नहीं होना चाहिए, फाइनल टाई होने पर दोनों टीमें ट्रॉफी शेयर करें

News Blast

कोरोना के बीच बगैर दर्शकों के घरेलू मैदान पर उतरी बार्सिलोना, मेसी-फाती के गोल की बदौलत लेगानेस को हराया

News Blast

टीम इंडिया के बॉलिंग कोच ने कहा- आर्टिफिशियल पदार्थ से परहेज नहीं, अगर सभी टीमें इसका इस्तेमाल करें

News Blast

टिप्पणी दें