- लंदन में रहने वाले क्रिस वुडहेड बीते 40 दिन से हर दिन शरीर पर एक नया टैटू बना रहे हैं
- नए-पुराने मिलाकर उनके शरीर पर 400 टैटू हैं और अब खाली हिस्सा ढूंढ़ना मुश्किल हो रहा
दैनिक भास्कर
May 02, 2020, 10:17 PM IST
लंदन. लॉकडाउन के बीच लंदन के टैटू आर्टिस्ट क्रिस वुडहेड बीते 40 दिनों से अपने शरीर पर हर दिन एक नया परमानेंट टैटू बना रहे हैं। चेहरे को छोड़ दें तो बाकी शरीर पर अब और नए टैटू बनाने की जगह नहीं बची। इनके टैटूज में कई कहानियां भी छिपी हैं।
किसी टैटू में मेडिकल स्टाफ (एनएचएस) को धन्यवाद कहा गया है तो कहीं लॉकडाउन खत्म होने का सवाल छिपा है। कहीं पर ॐ बना है तो कहीं किसी हिस्से में एक फरिश्ता मुस्कुराता नजर आ रहा है। कान में मकड़ी का जाल है तो पैर के तलवों तक में मैसेज लिखा है।
क्रिस उत्तरी-पूर्वी लंदन के वॉथैम्स्टो में रहते हैं और रोजाना दोपहर 2 बजे से 4 बजे अपने सोफे पर बैठकर शरीर का ऐसा नया हिस्सा ढूंढते हैं जहां टैटू बनाया जा सके और कोई कहानी कही जा सके।
तस्वीरों में क्रिस की और टैटूज की कहानी –