February 8, 2025 : 6:34 PM
Breaking News
खेल

ओसाका दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट बनीं, पिछले साल 284 करोड़ रु. कमाए; सेरेना को पीछे छोड़ा

  • 22 साल की जापानी टेनिस स्टार नाओमी ओसाका ने 2018 में यूएस ओपन और 2019 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था
  • अमेरिका की सेरेना विलियम्स 4 साल से टॉप पर थीं, इस बार उन्होंने ओसाका से करीब 11 करोड़ रुपए कम कमाए हैं

दैनिक भास्कर

May 23, 2020, 11:33 AM IST

जापान की टेनिस स्टार नाओमी ओसाका दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट बन गई हैं। उन्होंने पिछले साल 37.4 मिलियन डॉलर (करीब 284 करोड़ रुपए) की कमाई की थी। फोर्ब्स मैगजीन ने शुक्रवार को यह लिस्ट जारी की। ओसाका ने 4 साल से इस लिस्ट की टॉपर अमेरिका की सेरेना विलियम्स को पीछे छोड़ दिया है।

सेरेना ने इस बार ओसाका से करीब 11 करोड़ रुपए कम कमाए हैं। हालांकि, दोनों ने कमाई के मामले में रूस की मारिया शारापोवा का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। शारापोवा ने 2015 में सबसे ज्यादा 29.7 मिलियन डॉलर (करीब 226 करोड़ रुपए) की कमाई की थी।

ओलिंपिक में जापान का प्रतिनिधित्व करेंगी ओसाका
ओसाका ने लगातार दो ग्रैंड स्लैम जीते हैं। उन्होंने 2018 में यूएस ओपन और 2019 में ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था। वहीं, सेरेना ने 23 ग्रैंड स्लैम अपने नाम किए हैं। ओसाका अगले साल टोक्यो ओलिंपिक में जापान का प्रतिनिधित्व करेंगी।

ओवरऑल लिस्ट में 29वें नंबर हैं ओसाका
ओसाका के पिता हैती के निवासी थे। जबकि उनकी मां जापान की रहने वाली थीं। ओसाका दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई वाले सभी एथलीट्स की लिस्ट में 29वें नंबर पर हैं। वहीं सेरेना इस सूची में 33वें नंबर पर हैं।

Related posts

बड़े मैचों का दबाव नहीं झेल पाती टीम इंडिया, उसको मुश्किल हालात में मानसिक तौर पर मजबूत होने की जरूरत: गंभीर

News Blast

फोटोज में लवलिना की ऐतिहासिक जीत: ओलिंपिक में मेडल जीतने वाली तीसरी भारतीय बॉक्सर बनीं लवलिना; मेरीकॉम और विजेंद्र सिंह ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके

Admin

बैडमिंटन एसोसिएशन 1 जुलाई से हैदराबाद में ट्रेनिंग शुरू करेगा, सबसे पहले बड़े खिलाड़ियों को मौका

News Blast

टिप्पणी दें