दैनिक भास्कर
May 05, 2020, 12:33 PM IST
तापमान बढ़ रहा है और रमजान का महीना भी चल रहा है। इस दौरान खानपान को लेकर कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है। सबसे अहम बात है शरीर में पानी की कमी न होने दें। सहरी और इफ्तार दोनों समय लिक्विड डाइट नजरअंदाज न करें। इसके लिए नींबू पानी, छाछ, मिल्क स्मूदी और मौसमी फल बेहतर विकल्प हैं। खाने में रिफाइंड तेल की जगह सरसों, तिल या दूसरे तेलों का इस्तेमाल करना अच्छा है। बॉडी एक्टिव रखने के लिए इफ्तारी के बाद घर पर ही 15-20 मिनट वॉक जरूर करें। रमजान में ऐसी ही खानपान से जुड़ी कई अहम बातों बता रही हैं क्लीनिकल डाइटीशियन डॉ. नीतिशा शर्मा। देखिए वीडियो….