
- 35 साल के इस पूर्व गेंदबाज में यह कठिन मल्टी-स्पोर्ट रेस पूरी की
- सिडल ने कहा- पहली ओलिंपिक डिस्टेंस ट्राएथलॉन पूरी करने के बाद अच्छा महसूस हो रहा
दैनिक भास्कर
May 25, 2020, 07:10 AM IST
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज पीटर सिडल मेलबर्न के एलवुड बीच पर रनिंग, साइक्लिंग और स्वीमिंग कर रहे हैं। कोरोनावायरस के बीच 35 साल के सिडल ने ट्राएथलॉन पूरी की।
इस मल्टी-स्पोर्ट रेस में लगातार तीन एंड्यूरेंस रेस होती है। इसमें डेढ़ किमी स्वीमिंग, 40 किमी साइक्लिंग और 10 किमी रनिंग होती है। सिडल 2012 में वीगन(शाकाहारी) हो गए थे। उन्होंने करियर में 67 टेस्ट, 20 वनडे और 2 टी-20 खेले थे।
साथियों का शुक्रिया अदा करूंगा: सिडल
रेस पूरी करने के बाद सिडल काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा- पहली ओलिंपिक डिस्टेंस ट्राएथलॉन पूरी करने के बाद अच्छा महसूस हो रहा है। कोविड-19 के दौर में शुरू हुई हॉबी अब नशा सा बन गई है। ट्रेनिंग पार्टनर्स का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा।