March 16, 2025 : 9:08 PM
Breaking News
खेल

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज सिडल ने ट्राएथलॉन पूरी की, डेढ़ किमी स्वीमिंग, 10 किमी रनिंग की

  • 35 साल के इस पूर्व गेंदबाज में यह कठिन मल्टी-स्पोर्ट रेस पूरी की
  • सिडल ने कहा- पहली ओलिंपिक डिस्टेंस ट्राएथलॉन पूरी करने के बाद अच्छा महसूस हो रहा

दैनिक भास्कर

May 25, 2020, 07:10 AM IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज पीटर सिडल मेलबर्न के एलवुड बीच पर रनिंग, साइक्लिंग और स्वीमिंग कर रहे हैं। कोरोनावायरस के बीच 35 साल के सिडल ने ट्राएथलॉन पूरी की। 

इस मल्टी-स्पोर्ट रेस में लगातार तीन एंड्यूरेंस रेस होती है। इसमें डेढ़ किमी स्वीमिंग, 40 किमी साइक्लिंग और 10 किमी रनिंग होती है। सिडल 2012 में वीगन(शाकाहारी) हो गए थे। उन्होंने करियर में 67 टेस्ट, 20 वनडे और 2 टी-20 खेले थे।

साथियों का शुक्रिया अदा करूंगा: सिडल

रेस पूरी करने के बाद सिडल काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा- पहली ओलिंपिक डिस्टेंस ट्राएथलॉन पूरी करने के बाद अच्छा महसूस हो रहा है। कोविड-19 के दौर में शुरू हुई हॉबी अब नशा सा बन गई है। ट्रेनिंग पार्टनर्स का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। 

Related posts

घर से निकला बप्पी दा का पार्थिव शरीर, थोड़ी देर में होगा अंतिम संस्कार

News Blast

ओरलियंस मास्टर्स बैडमिंटन चैम्पियनशिप: 12 महीने बाद साइना किसी टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं; किदांबी श्रीकांत और ईरा शर्मा ने भी अपनी जगह पक्की की

Admin

जीत के बाद कप्तान धोनी ने कहा-छोटी-छोटी चीजाें को सही किया:सहवाग बोले ठोकरें खाकर ही आदमी ठाकुर बनता है

News Blast

टिप्पणी दें