March 29, 2024 : 3:05 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

कुछ इस अंदाज में गुड़गांव के कोविड अस्पताल में मना 8 साल की बच्ची का जन्मदिन

  • गुड़गांव के ईएसआई अस्पताल में भर्ती है 8 साल की बच्ची
  • फ्रूट केक, चॉकलेट बिस्किट, गुब्बारे देकर मनाया जन्मदिन

दैनिक भास्कर

Jun 09, 2020, 09:18 PM IST

गुड़गांव. उत्तर प्रदेश के जामनगर की रहने वाली 8 साल की बच्ची ने कभी न सोचा था कि वह गुड़गांव के कोविड अस्पताल में अपना जन्मदिन मनाएगी। अपनी मां और मामा के साथ गुब्बारे हाथ में पकड़े हुए उसने फ्रूट केक काटा और फिर चॉकलेट बिस्किट खाए। वह भले ही कोविड अस्पताल में थी लेकिन खुश महसूस कर रही थी। ये सब इंतजाम अस्पताल के स्टाफ ने किए थे। 

बच्ची उत्तरप्रदेश के जामनगर की रहने वाली है। मामा के घर आई थी, तो यहां कोरोना संक्रमित हो गई। 

दरअसल ये बच्ची उत्तरप्रदेश से गुड़गांव में अपनी मम्मी के साथ मामा के घर आई थी। यहां आकर उसकी मां को और बच्ची को कोरोना के लक्षण सामने आने लगे। जिसके बाद सभी का टेस्ट करवाया गया तो 8 वर्ष की बच्ची के साथ-साथ उसके मम्मी और मामा तीनों ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 3 जून से यह तीनों ईएसआई अस्पताल में भर्ती हैं।

अस्पताल के एक कर्मचारी ने बताया कि बच्ची हमेशा अपना जन्मदिन मनाती थी। ऐसे में उसने इच्छा रखी कि इस साल भी जन्मदिन मनाया जाए। ऐसे में बच्ची का मनोबल बढ़ाने के लिए अस्पताल स्टाफ की ओर से बच्ची की एक प्यारी सी मुस्कान को बनाए रखने के लिए काफी सारे गिफ्ट और फ्रूट केक भी काटा। 

Related posts

सावन सोमवार का पहला दिन हर-हर महादेव के जयकारे से गूंजे शिवालय

News Blast

कोरोना मरीजों को नहीं मिल रहे बेड, 2 अस्पतालों के बीच फंस 1 मरीज की हुई मौत

News Blast

दुनिया के सबसे उम्रदराज फर्स्ट क्लास क्रिकेटर वसंत रायजी का 100 साल की उम्र में निधन, बीसीसीआई ने शोक जताया

News Blast

टिप्पणी दें