April 25, 2024 : 4:46 PM
Breaking News
खेल

इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा के पिता का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव, दो सुरक्षा गार्ड समेत 7 संक्रमित

  • इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा का टेस्ट निगेटिव आया, खुद को क्वारैंटाइन में रखा
  • नरिंदर के नई दिल्ली और फरीदाबाद के ऑफिस में भी 1-1 कर्मचारी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला

दैनिक भास्कर

May 29, 2020, 02:24 PM IST

इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा के पिता कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उनके अलावा घर और ऑफिस के 6 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद से नरिंदर ने खुद को 17 दिन के लिए क्वारैंटाइन कर लिया है।

नरिंदर ने बताया कि उनका टेस्ट निगेटिव आया है, लेकिन उनके नई दिल्ली और फरीदाबाद के ऑफिस में भी एक-एक स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 

सुरक्षा गार्ड भी संक्रमित
आईओए अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मेरे पिता का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्हें बत्रा अस्पताल में कोविड के लिए बनाए गए वार्ड में 25 मई को भर्ती कराया है। पिता की देखभाल करने वाले दो कर्मचारी और दो सुरक्षा गार्ड संक्रमित पाए गए हैं।’’

घर पर पिता समेत 5 का टेस्ट पॉजिटिव
नरिंदर ने कहा, ‘‘परिवार में 5 सदस्य हैं। यभी यहीं रहते हैं। साथ ही घर में काम करने वाले 13 स्टाफ हमारे घर में ही स्टाफ क्वार्टर में रहते हैं। हमने सभी का टेस्ट कराया, जिसमें 5 लोगों के अलावा सभी का टेस्ट निगेटिव आया है।’’ ऑफिस के दो स्टाफ समेत कुल 7 संक्रमित पाए गए हैं।

3 या 4 जून के आस-पास फिर कोरोना टेस्ट होगा
उन्होंने कहा, ‘‘हम 3 या 4 जून के आस-पास एक बार फिर सभी का कोरोना टेस्ट कराएंगे। तब तक हम अपने आप को 17 दिनों के लिए क्वारैंटाइन कर रहे हैं। दोनों ऑफिस को बंद कर दिया गया है।’’

Related posts

ओलिंपियन दीपिका और अतानु की 12 साल पहले दोस्ती हुई, सात साल बात नहीं की; अब 30 जून को शादी करेंगे

News Blast

पीटरसन ने कहा- स्मिथ वनडे में विराट के आस-पास भी नहीं आ पाएंगे, कोहली सचिन से भी बेहतर

News Blast

देश में अगस्त के पहले शुरू नहीं होंगे खेल, ज्यादातर फेडरेशन उसके बाद की प्लानिंग कर रहे; सबसे पहले नेशनल कैंप होंगे

News Blast

टिप्पणी दें