April 18, 2024 : 8:44 PM
Breaking News
खेल

फेडरर 802 करोड़ रुपए की कमाई के साथ टॉप पर; कोहली 34 पायदान चढ़कर 66वें नंबर पर आए, कमाई 196 करोड़

  • फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो 793 करोड़ रुपए की कमाई के साथ दूसरे और लियोनल मेसी 785 करोड़ के साथ तीसरे नंबर पर
  • भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने दुनिया के 100 खिलाड़ियों की लिस्ट में लगातार चौथे साल जगह बनाई

दैनिक भास्कर

May 30, 2020, 03:42 PM IST

फोर्ब्स मैगजीन ने दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट शुक्रवार को जारी की। इसमें स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने फुटबॉल स्टार पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनल मेसी को पीछे छोड़ दिया है। फेडरर ने 106.3 मिलियन डॉलर (करीब 802 करोड़ रुपए) की कमाई के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं।

भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो सिर्फ विराट कोहली ही टॉप-100 में शामिल हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कोहली 26 मिलियन डॉलर (करीब 196 करोड़ रुपए) कमाई के साथ 66वें नंबर पर काबिज हैं।

लगातार चौथे साल कोहली ने लिस्ट में जगह बनाई
कोहली लगातार चौथे साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 100 खिलाड़ियों की लिस्ट में बने हुए हैं। भारतीय कप्तान 2019 में 173.3 करोड़ रुपए की कमाई के साथ 100वें नंबर पर थे। 2018 में 166 करोड़ रुपए की कमाई के साथ 83वें और 2017 में 141 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ 89वें स्थान पर थे।

ब्राजील के फुटबॉलर नेमार चौथे नंबर पर
लिस्ट में दूसरे पर काबिज रोनाल्डो ने पिछले साल 105 मिलियन डॉलर (करीब 793 करोड़ रु.) कमाई की है। वहीं, मेसी ने इस पुर्तगाली फुटबॉलर से सिर्फ 8 करोड़ रुपए कम कमाए हैं। लिस्ट में ब्राजील के फुटबॉल स्टार नेमार जूनियर 95.5 मिलियन डॉलर (करीब 721 करोड़ रु.) कमाई के साथ चौथे नंबर पर काबिज हैं।

नंबर खिलाड़ी देश खेल कमाई (करोड़ रु. में)
1 रोजर फेडरर स्विट्जरलैंड टेनिस 802
2 क्रिस्टियानो रोनाल्डो पुर्तगाल फुटबॉल 793
3 लियोनल मेसी अर्जेंटीना फुटबॉल 785
4 नेमार जूनियर ब्राजील फुटबॉल 721
5 लेबॉर्न जेम्स अमेरिका बास्केटबॉल 453

फेडरर चौथे से पहले नंबर पर पहुंचने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी
सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले फेडरर ने लगभग 7 अरब की कमाई ब्रैंड एंडोर्समेंट से की है। वे पिछले साल चौथे नंबर पर थे। फेडरर छलांग लगाकर पहले स्थान पर जा पहुंचे और ऐसा करने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी बन गए।

महिलाओं में जापान की नाओमी ओसाका टॉप पर

महिलाओं में जापान की टेनिस स्टार नाओमी ओसाका दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने पिछले साल 37.4 मिलियन डॉलर (करीब 284 करोड़ रुपए) की कमाई की थी। ओसाका ने 4 साल से इस लिस्ट की टॉपर अमेरिका की सेरेना विलियम्स को पीछे छोड़ दिया है।

ओसाका और सेरेना ने शारापोवा का रिकॉर्ड तोड़ा
सेरेना ने इस बार ओसाका से करीब 11 करोड़ रुपए कम कमाए हैं। हालांकि, दोनों ने कमाई के मामले में रूस की मारिया शारापोवा का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। शारापोवा ने 2015 में सबसे ज्यादा 29.7 मिलियन डॉलर (करीब 226 करोड़ रुपए) की कमाई की थी।

ओवरऑल लिस्ट में 29वें नंबर हैं ओसाका
ओसाका दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई वाले ओवरऑल एथलीट्स की लिस्ट में 29वें नंबर पर हैं। वहीं सेरेना इस सूची में 33वें नंबर पर काबिज हैं। ओसाका ने लगातार दो ग्रैंड स्लैम जीते हैं। उन्होंने 2018 में यूएस ओपन और 2019 में ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था। वहीं, सेरेना ने 23 ग्रैंड स्लैम अपने नाम किए हैं।

Related posts

यूरोपियन सुपर लीग मामला: फीफा अध्यक्ष थे विवादित सुपर लीग के मास्टरमाइंड, 2019 से हो रही थी इस पर चर्चा; हर साल 7300 करोड़ रु. मिलने थे

Admin

अंशुला राव डोपिंग में फंसने वाली पहली महिला क्रिकेटर:नाडा ने लगाया चार साल का बैन; पिछले साल मार्च में पॉजिटिव आया था सैंपल

News Blast

गुरमीत राम रहीम को फिर मिली पैरोल, कल आ सकता है जेल से बाहर

News Blast

टिप्पणी दें