April 20, 2024 : 9:27 AM
Breaking News
खेल

क्रिस गेल बोले- मैं भी नस्लवाद का शिकार हो चुका हूं; डेरेन सैमी ने आईसीसी से कहा- यह चुप रहने का समय नहीं है

  • वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल ने कहा- अश्वेत लोगों का जीवन भी दूसरों की जिंदगी की तरह ही कीमती है
  • अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के विरोध में कोको गॉफ, माइकल जॉर्डन समेत कई खिलाड़ी सामने आए

दैनिक भास्कर

Jun 02, 2020, 08:40 PM IST

अमेरिका के मिनेपोलिस में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद खिलाड़ी खुलकर नस्लभेद का विरोध जताया जा रहे हैं। वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल और डेरेन सैमी ने भी आवाज उठाई है। गेल कहा कि फुटबॉल में ही नहीं, बल्कि क्रिकेट समेत सभी खेल में नस्लभेद होता है। वे भी इसका शिकार हुए हैं।

इससे पहले टेनिस स्टार कोको गॉफ और अमेरिका के पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन ने भी गुस्सा जताया था। वहीं, जर्मनी के फुटबॉल क्लब बोरुसिया डॉर्टमंड के 2 खिलाड़ी मैच में ‘जस्टिस फॉर फ्लॉयड लिखी’ टी-शर्ट पहनकर उतरे थे।

अश्वेत लोगों का जीवन मायने रखता है
गेल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘अश्वेत लोगों की जिंदगी भी दूसरों के जीवन की तरह कीमती है। अश्वेत लोग मायने रखते हैं। नस्लभेदी भाड़ में जाएं। मैंने पूरी दुनिया घूमी है। इस दौरान कई नस्लभेदी बातें सुनी हैं, क्योंकि मैं अश्वेत हूं। विश्वास मानिए, यह लिस्ट बढ़ती चली जाएगी।’’

यह समाज पहले से ज्यादा बंटा हुआ है
उन्होंने कहा, ‘‘नस्लभेद सिर्फ फुटबॉल में ही नहीं है, बल्कि क्रिकेट में भी है। यहां तक कि कई क्रिकेट टीमों के अंदर भी मुझे यह अहसास कराया गया कि मैं एक अश्वेत हूं।’’ वहीं, इंग्लैंड के फुटबॉलर मार्क्‍स रशफोर्ड और वहीं के क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड ने भी फ्लॉयड की मौत के बाद कहा था कि यह समाज पहले से ज्यादा बंटा हुआ लगता है।

आईसीसी और सभी क्रिकेट बोर्ड की आवाज सुनना चाहता हूं: सैमी
सैमी ने कहा, ‘‘काले लोगों ने काफी लंबे समय संघर्ष किया है। क्या आप अपना समर्थन देकर इस बदलाव का हिस्सा होना चाहते हैं। आईसीसी और अन्य सभी क्रिकेट बोर्ड आप नहीं देख रहे हैं कि मेरे जैसे लोगों का क्या हाल हो रहा है?  क्या आप मेरे जैसे लोगों के सामाजिक न्याय के लिए नहीं बोलेंगे? यह सिर्फ अमेरिका के बारे में नहीं है। यह चुप रहने का समय नहीं है। मैं आपको सुनना चाहता हूं।’’

अंतिम संस्कार का खर्च उठाएंगे फ्लॉयड मैवीदर
पूर्व बॉक्सिंग चैम्पियन फ्लॉयड मैवीदर ने जॉर्ज फ्लॉयड के अंतिम संस्कार और उनका स्मारक बनाने का खर्च उठाने की पेशकश की है। इसे मृतक के परिवार ने स्वीकार भी कर लिया है। जॉर्ज फ्लॉयड का अंतिम संस्कार 9 जून को ह्यूस्टन में किया जाएगा।

26 मई को फ्लॉयड को गिरफ्तार किया गया था
अमेरिका के मिनेपोलिस में 26 मई को धोखाधड़ी के एक मामले में फ्लॉयड को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान एक पुलिस अफसर ने फ्लॉयड को सड़क पर ही गिरा दिया था और अपने घुटने से उसकी गर्दन को करीब 8 मिनट तक दबाए रखा। इस कारण उसकी मौत हो गई थी। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था।

अमेरिका के 40 शहरों में कर्फ्यू
फ्लॉयड की मौत के बाद अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी समेत 40 शहरों में कर्फ्यू लगाया जा चुका है। वॉशिंगटन समेत 15 शहरों में करीब 5 हजार नेशनल गार्ड्स की तैनाती की गई है।

Related posts

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: शतक के लिए ‘आर्ट ऑफ लीविंग’ की ट्रेनिंग; टेस्ट में पुजारा को 28 तो कोहली को 12 पारियों से है शतक का इंतजार

Admin

43 साल की मारिया सिसाक रचेंगी इतिहास:विम्बलडन में पुरुष सिंगल्स फाइनल में करेंगी अंपायरिंग, 144 साल में पहली बार महिला अंपायर को यह जिम्मेदारी

News Blast

लार्ड्स में कोहली और टीम इंडिया दोनों का रिकॉर्ड खराब:4 पारियों में विराट के केवल 65 रन, टीम इंडिया 18 टेस्ट में केवल दो ही जीत सकी

News Blast

टिप्पणी दें