April 20, 2024 : 7:19 PM
Breaking News
खेल

प्रवासियों को खाना और मास्क बांट रहे शमी, बीसीसीआई ने वीडियो शेयर किया; तेज गेंदबाज ने कहा- यह तो हमारा फर्ज है

  • तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लोगों की मदद के लिए उत्तर प्रदेश के सहसपुर में नेशनल हाईवे-24 पर कैम्प लगाया है
  • शमी ने लॉकडाउन का पूरा समय घर पर ही बिताया है, वे फार्म हाउस पर लगातार गेंदबाजी की प्रैक्टिस कर रहे हैं

दैनिक भास्कर

Jun 02, 2020, 09:22 PM IST

कोरोनावायरस जैसी महामारी के बीच प्रवासी मजदूर समेत अन्य लोग अपने-अपने घर के लिए निकल पड़े हैं। ऐसे में उन्हें खाना और मास्क जैसी जरूरतों की मदद के लिए भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आगे आए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मदद करते हुए शमी का एक वीडियो शेयर किया है।

कोरोना की जंग में हम सब साथ हैं: बीसीसीआई

बीसीसीआई ने लिखा, ‘‘कोरोनावायरस से भारत एकजुट होकर लड़ रहा है। ऐसे में मोहम्मद शमी आगे आकर लोगों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के नेशनल हाइवे 24 पर एक कैंप लगाया है। जहां घर लौट रहे लोगों को खाना और मास्क बांट रहे हैं। इस जंग में हम सब साथ हैं।’’

वीडियो में शमी बसों में जाकर लोगों को खाना, पानी और मास्क बांटते दिख रहे हैं। बीसीसीआई के ट्वीट पर उन्होंने कहा, ‘‘धन्यवाद, यह तो हमारा फर्ज है।’’

फार्म हाउस पर ही क्रिकेट की प्रैक्टिस कर रहे शमी
रणजी ट्रॉफी में बंगाल की ओर से खेलने वाले शमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा के रहने वाले हैं। वे लॉकडाउन से पहले अपने घर लौट आए थे। शमी घर के पीछे ही अपने फार्म हाउस पर गेंदबाजी की प्रैक्टिस भी करते हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 49 टेस्ट में 180, 77 वनडे में 144 और 11 टी-20 में 12 विकेट लिए हैं।

Related posts

रोहित को खेल रत्न की घोषणा के बाद बॉक्सर अमित ने कहा- क्रिकेटर्स के आगे 100 देशों से भिड़ने वाले ओलिंपियंस हमेशा नजरअंदाज होते हैं

News Blast

​​​​​​​जम्मू-कश्मीर में खेलेगा इंडिया: गुलमर्ग में शुरू हुआ दूसरा खेलो इंडिया विंटर गेम्स, 27 राज्य और यूटी के 1200 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे

Admin

धोनी IPL में छठवीं बार नॉटआउट रहते हुए टीम को नहीं जीता सके, सीजन में चेन्नई की लगातार तीसरी हार; प्रियम गर्ग जीत के हीरो

News Blast

टिप्पणी दें