January 15, 2025 : 7:05 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

राजधानी में अब लॉकडाउन दोबारा नहीं बढ़ाया जाएगा: दिल्ली सरकार

दैनिक भास्कर

Jun 13, 2020, 07:25 AM IST

दिल्ली. राजधानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को यह स्पष्ट कर दिया कि दिल्ली में अब लॉकडाउन नहीं बढ़ाया जाएगा। जैन ने लॉकडाउन दोबारा लागू करने की संभावना को खारिज करते हुए कहा कि अब दिल्ली में लॉकडाउन बिल्कुल नहीं बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि 100 साल के अंदर 1918 में इस तरह का स्पैनिश फ्लू आया था। उसके 100 साल बाद यह बीमारी आई है, जो पूरी दुनिया के अंदर है।

यह कहना कि दिल्ली में ज्यादा और बाकी जगह कम केस है, यह सही नहीं है। यह जरूर हो सकता है कि कुछ आगे और कुछ पीछे हो सकते हैं। स्पैनिश फ्लू भी एक तरह से कोरोना वायरस था। यह भी कोरोना वायरस है। इसे नोवल कोविड-19 का नाम दिया गया है। यह वायरस इसलिए खतरनाक है, क्योंकि यह बहुत तेजी के साथ फैलता है। जैन ने लोगों से लॉकडाउन को लेकर चल रही अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही थी। 

मौतों के आंकड़ों पर स्वास्थ्य मंत्री ने दिया जवाब
एमसीडी के मौत के आंकड़ों पर उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए जैन ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल से दो तरह के मृतकों का प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कांर होता है। एक पॉजिटिव और दूसरे संदिग्ध। दोनों के संस्कार के लिए एक ही पर्ची दी जाती है कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया जाए। जितने कोरोना पॉजिटिव है। उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव होनी चाहिए और संख्या भी कंफर्म होनी चाहिए।  
दो सप्ताह में दोगुने हो रहे कोरोना के मामले
जैन ने कहा कि दिल्ली में अब तक 34687 पॉजिटिव केस हैं और 20871 केस एक्टिव हैं, जबकि 12731 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में अभी तक 1085 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अभी केस लगभग दो सप्ताह में दोगुने हो रहे हैं। पिछले दो महीने से यही डबलिंग रेट चल रहा है।

कोरोना मरीज भागा, तलाश में जुटी पुलिस 

कोरोना से संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती नहीं किया जा रहा है। हल्के लक्ष्ण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी जा रही है, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो  सरकारी आदेश का उल्लंघन करने से पीछे नहीं हट रहे। वे घर के अंदर रहने की बजाए अंडरग्राउंड हो गए हैं। ऐसा ही एक मामला सेंट्रल दिल्ली के हौज काजी इलाके में सामने आया, जहां कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एक मरीज घर से भाग गया। ऐसा करके उसने खुद की जिंदगी को दांव पर लगाने के साथ दूसरों की जान जोखिम में डालने का काम किया है। बहरहाल, पुलिस ने इस मामले का पता चलने पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related posts

मांग में कमी और मजदूरों की गैरहाजिरी रोक रही टेक्सटाइल इंडस्ट्री की रफ्तार; गुजरात में 35% तो राजस्थान में 50% क्षमता से हो रहा काम

News Blast

कांग्रेस ने ट्विटर पर झोंकी पूरी ताकत, पहली बार हर मिनट मोदी सरकार के खिलाफ पोस्ट कर रही पार्टी

News Blast

गौरव दिवस के रूप मनेगा उज्जैन का जन्मदिन, सीएम शिवराज होंगे शामिल

News Blast

टिप्पणी दें