दैनिक भास्कर
Jun 13, 2020, 07:43 AM IST
फरीदाबाद. मुजेसर क्षेत्र में एक कंपनी में ठेके पर कार्यरत एक कर्मचारी की मौत होने का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया। परिजनों का आरोप है कि कंपनी द्वारा अधिक समय तक काम कराने से मौत हुई है। जानकारी के अनुसार मुजेसर क्षेत्र स्थित वेलमैक्स कंपनी में उमेश नामक कर्मचारी ठेके पर कार्यरत था। काम करने के दौरान शाम के वक्त अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। उसे खून की उल्टी होनी शुरू हो गई। साथी कर्मचारी उसे लेकर अस्पतालों के चक्कर काटते रहे लेकिन इलाज नहीं मिला।
आखिर में नीलम चौक स्थित अस्पताल में लेकर गए जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई धर्मराज कुमार का आरोप है कि कंपनी प्रबंधन ने अधिक समय तक काम कराया। इससे उसकी मौत हो गई। जबकि कंपनी के निदेशक भुवन बुधानी का कहना है कि उमेश को दो घंटे अतिरिक्त रोका गया था। इसी दौरान उसकी तबीतय खराब हो गई और वह कंपनी के अंदर ही गिर पड़ा। वह पहले से ही टीवी का पेशेंट था।
उन्हांेने अधिक समय तक काम कराने की बात से इंकार किया है। उधर थाना प्रभारी सुदीप कुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक हार्टअटैक होने से उमेश की मौत हुई है।