January 15, 2025 : 5:59 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

संक्रमितों की संख्या 12 हजार के पार, 24 घंटे में 20 की मौत हुई; योगी ने कहा- सभी जिलों में ट्रूनेट मशीनें लगने से जांच में तेजी आएगी

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण फैलने की गति ज्यादा तेज हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 536 नए मामले सामने आए। इसके साथकुल कोरोना केस की संख्या 12616 हो गई है। राज्य में 317 मरीजों केस्वस्थ होने परडिस्चार्ज किया गया है। अब तक 7609 लोग ठीक हो चुके हैं। 20 मरीजोंकी मौत की भी पुष्टि हुई।राज्य में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या अब 365 पहुंच गई है। अब कुल ऐक्टिव मामलों की संख्या 4642 है। इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने शुक्रवार देर शाम यूपी के सभी जिलों में ट्रूनेट मशीनों की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि इन मशीनों के लगने के बाद अबकुछ घंटों के भीतर ही रिपोर्ट आ जाएगी।

राज्य में पिछले 24 घंटेमेंकानपुर नगर में तीन मौतें हुई हैं। आगरा, मेरठ, गाजियाबाद और प्रयागराज में दो-दो मौतें हुई हैं। लखनऊ, नोएडा, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, वाराणसी, बस्ती, हापुड़, मथुरा, महाराजगंज में एक-एक मौत हुई है।

सबसे ज्यादा आगरा में 60 लोगों की मौत हुई

प्रदेश में अब तक 365 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा मौतें आगरा में 60 हुई हैं। इसके बाद मेरठ में 47 मौत हुई हैं। कानपुर नगर में 25 मौतें हुई हैं। गाजियाबाद, अलीगढ़ और फिरोजाबाद में 19-19 मौतें हुई हैं। मुरादाबाद में 13 मौत हुई हैं। बस्ती में 11 और नोएडा में 10 मौत हुई हैं। लखनऊ, बुलंदशहर और झांसी में नौ-नौ हुई हैं। गोरखपुर में आठ हुई हैं। संतकबीर नगर व मथुरा में सात-सात मौतें हुई हैं। वाराणसी और प्रयागराज में छह-छह हुई हैं। हापुड़ में पांच मौतें हुई हैं।

यूपी के सभी जिलों में ट्रूनेट मशीनों की सुविधा उपलब्ध

यह तस्वीर लखनऊ की है जहां शुक्रवार देर शाम को यूपी के सभी जिलों में ट्रूनेट मशीनें लगाने का शुभारम्भ किया गया। इसके बाद अब लोगों की कोविड जांच की रिपोर्ट जल्दी मिल सकेगी।
यह तस्वीर लखनऊ की है जहां शुक्रवार देर शाम को यूपी के सभी जिलों में ट्रूनेट मशीनें लगाने का शुभारम्भ किया गया। इसके बाद अब लोगों की कोविड जांच की रिपोर्ट जल्दी मिल सकेगी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इस समय पूरी दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ रही है। इन परिस्थितियों में यह जरूरी है कि हमारे सामने वह सारे उपाय होने चाहिए, जो हर प्रकार से कोरोना चेन को तोड़ने में मददगार हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि पहले चरण में कोविड-19 की जांच के लिए कोविड अस्पतालों में आरटी पीसीआर मशीन को जोड़ा गया। अब नान कोविड अस्पताल में ट्रूनेट मशीन की सुविधा मुहैया करवा रहे हैं। इस मशीन से कुछ समय में कोरोना की रिपोर्ट आ जाएगी। इसके चलते इमरजेंसी सेवाओं को पहले से ज्यादा बेहतर किया जा सकता है।प्रदेश के 75 जिलों और 6 मेडिकल कॉलेज में ट्रूनेट मशीन की आपूर्ति करने में हम सफल रहे हैं।

बलरामपुर मामले में मानवाधिकार आयोग ने भेजा नोटिस
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में कचरे के वाहन में एक शव ले जाने के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उत्तर प्रदेश सरकार, पुलिस और बलरामपुर नगर निगम को नोटिस जारी किया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने मीडिया में आई खबरों का स्वत: संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया। अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग ने भी घटना पर चिंता जताई और जिला प्रशासन को नोटिस भेजकर 15 जून तक घटना पर उससे जवाब मांगा है। दरअसल, 42 वर्षीय अनवर अली की मौत उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के उतरौला प्रखंड में एक सरकारी कार्यालय के पास हुई और उनके शव को नगर निगम के कर्मियों ने कचरे के एक वाहन में डाल दिया जबकि वहां कुछ पुलिसकर्मी खड़े होकर इसे देखते रहे।

यह तस्वीर गोरखपुर की है। यहां लॉकडाउन की वजह से मूर्तिकारों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। शिल्पकारों की तरफ से मूर्तियां तो बनाई जा रही हैं लेकिन खरीदने वाला कोई नहीं मिल रहा है।
यह तस्वीर गोरखपुर की है। यहां लॉकडाउन की वजह से मूर्तिकारों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। शिल्पकारों की तरफ से मूर्तियां तो बनाई जा रही हैं लेकिन खरीदने वाला कोई नहीं मिल रहा है।

कोरोना अपडेट्स

  • गाजियाबाद में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद यहां कोरोना मामलों की संख्या 581 हो गई है। यहां अबतक 368 लोग कोरोना से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। अब यहां कोरोना पॉजिटिव 194 मामलों का इलाज चल रहा है। वहीं, गाजियाबाद में अबतक 19 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है।
  • आगरा जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 12 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद यहां कोरोना मामलों की संख्या 1020 पहुंच गई है। अबतक यहां 849 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं। वहीं, जिले में अब 113 ऐक्टिव मामले हैं। आगरा में शुक्रवार को 2 और मौतों के बाद कुल मृतकों की संख्या 60पहुंच गई है।
  • वाराणसी जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर में तैनात स्वास्थ्य कर्मी और उनकी पत्नी में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। बृहस्पतिवार को उनकी दो बेटियों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इसके अलावा दिल्ली, मुंबई, गुड़गांव से आने वाले 9 प्रवासियों और चार अन्य लोगों की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसमें एक मरीज की मौत के बाद कोरोना की पुष्टि हुई।आईएमएस बीएचयू के माइक्रोबायोलॉजी लैब से स्वास्थ्य विभाग को शुक्रवार को 235 लोगों की रिपोर्ट मिली है। सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि जिन 15 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उसमें एक की मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि बाकी 14 को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।
  • मेरठ में शुक्रवार को 18 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें रोडवेज की भैंसाली डिपो में तैनात यातायात निरीक्षक, एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी और सिसौली पीएचसी का स्वीपर शामिल हैं। वहीं आज दिन में कोरोना से तीन लोगों की मौत भी हुई। सीएमओ डॉ. राजकुमार ने पुष्टि की है।मेरठ में कोरोना के संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 582पहुंच गया है। सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि 417कोरोना के मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। 45 मरीजों की मौत हो चुकी है। मेरठ में वर्तमान में 122सक्रिय केस हैं। तमाम कोशिशों के बावजूद मेरठ में कोरोना से हालात बेकाबू हो रहे हैं।
  • नोएडा में कोरोना की रफ्तार में तेजी से उछाल आया है। शुक्रवार को एक दिन में सर्वाधिक 95 नए मामले सामने आए और एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। बरौला निवासी 45 साल का व्यक्ति पहले से टाइप-2 प्रकार की डाइबटीज से पीड़ित था। जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि संक्रमितों की कुल संख्या 83० पहुंच चुकी है। इसमे 477 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। 341 सक्रिय मरीजों का विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। वहीं, 12 लोगों की मौत हो चुकी है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

यह तस्वीर वाराणसी के विशेश्वरगंज सब्जी मंडी की है। यहां शनिवार सुबह काफी संख्या में लोग पहुंचे और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कहीं दिखाई नहीं दिया।

Related posts

कस्टम वेयरहाउस से विदेशी शराब की तस्करी, दो अरेस्ट

News Blast

औद्योगिक गतिविधियां शुरू होने से उत्पादन और जीएसटी में सुधार

News Blast

एनसीआर में भारी बारिश:अंडर पास मे भरे पानी से दो की मौत, दिल्ली के सीएम बोले- राजधानी में वर्ल्ड क्लास ड्रेनेज सिस्टम बनाएंगे

News Blast

टिप्पणी दें