दैनिक भास्कर
Jun 13, 2020, 07:53 AM IST
नूंह. हाल ही में प्रदेश के साथ जिले में नियुक्त पीटीआई (फिजिकल ट्रेंनिग इंस्ट्रक्टर) को हटाए जाने पर शुक्रवार को नूंह के गांधी पार्क में दर्जनों पीटीआइ ने विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदेश में पीटीआइ के 1983 अध्यापकों को पद मुक्त किया गया है। वहीं नूंह जिले में तैनात 29 पीटीआइ भी रिलीव किए गए है। इस मौके पर जिला पीटीआइ एसोसिएशन के जिला प्रधान ललित ने बताया कि इस भर्ती की प्रक्रिया में किसी भी पीटीआइ की कोई गलती नहीं है।