- हेल्थ विभाग ने डिक्लेयर नहीं किया है कि मौत कोरोना से हुई या बीमारी से
दैनिक भास्कर
Jun 13, 2020, 08:34 AM IST
पलवल. जिले के एक कोरोना पीड़ित मरीज की संदिग्ध मौत हो गई। सब्जी मंडी का एक आढ़ती पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। उसका उपचार फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। परिजनों ने बताया शुक्रवार सुबह हालत खराब होने पर उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उसकी मौत हो गई। हेल्थ विभाग ने अभी यह डिक्लेयर नहीं किया है कि मौत कोरोना से हुई या फिर किसी और बीमारी से। इसका पता लगाने के लिए शुक्रवार सुबह मृतक का फिर सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया है। शव खबर लिखे जाने तक परिजनों को नहीं सौंपा गया था। अगर जांच में मौत का कारण कोरोना आता है तो पलवल जिले में कोरोना से यह पहली मौत होगी।
शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव के 10 मामले भी आए। अब जिले में 167 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं। इनमें से 70 ठीक भी हो चुके हैं। सीएमओ डॉ. ब्रह्मदीप सिंह के अनुसार जिले में सर्विलांस पर अभी तक 7545 लोग आ चुके हैं। इनमें से 4576 लोगों की सर्विलांस अवधि पूर्ण हो चुकी है। जबकि 2969 लोग अभी सर्विलांस पर हैं। इसके अलावा 278 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है। 7297 सैंपल्स में से 6852 की रिपोर्ट निगेटिव आई है।