- ईपीएल के खिलाड़ियों ने बयान जारी कर कहा- हम सभी रंगभेद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हैं
- ईपीएल ने कहा कि घुटने के बल बैठकर विरोध जताने वाले खिलाड़ी को हमारा समर्थन
- अमेरिका के मिनेपोलिस में 25 मई को अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी
दैनिक भास्कर
Jun 13, 2020, 08:17 AM IST
रंगभेद के खिलाफ लड़ाई में अब इंग्लिश प्रीमियर लीग के खिलाड़ी भी शामिल हो गए। बुधवार से शुरू हो रही लीग में फुटबॉलर अपने नाम की जगह ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ लिखी जर्सी पहनकर खेलने उतरेंगे। लीग के शुरुआती 12 मैचों में खिलाड़ी ऐसी ही जर्सी पहनेंगे।
खिलाड़ियों ने एक बयान जारी कर बताया, ‘‘हम सभी खिलाड़ी रंगभेद को खत्म करने के उद्देश्य से एकजुट हैं। हमारी कोशिश है कि वैश्विक समाज में किसी के साथ भी रंग, नस्ल के आधार पर कोई भेदभाव न हो और सबको सम्मान के साथ बराबरी के मौके मिलें।’’
विरोध जताने वाले खिलाड़ियों का समर्थन करेंगे: ईपीएल
यह प्रतीक (#blacklivesmatter #playerstogether) सभी खिलाड़ियों, सभी कर्मचारियों, सभी क्लबों, सभी मैच अधिकारियों और प्रीमियर लीग में एकता दिखाता है। प्रीमियर लीग ने भी कहा है कि वह उन खिलाड़ियों का समर्थन करेगी जो घुटने के बल बैठकर विरोध जताएंगे। अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग के खिलाड़ी कोलिन कैपरनिक ने घुटने के बल बैठकर नस्लभेद के खिलाफ विरोध जताने की शुरुआत की थी।
‘लीग में रंगभेद की कोई जगह नहीं’
ईपीएल ने साफ कर दिया कि वह रंगभेद के खिलाफ लड़ाई में इंग्लिश फुटबॉल लीग, प्रोफेशनल फुटबॉलर्स एसोसिएशन, लीग मैनेजर्स एसोसिएशन और मैच ऑफिशियल्स के साथ खड़ी है। लीग में किसी तरह के रंगभेद की कोई जगह नहीं है।
आर्सनल के खिलाड़ियों ने भी विरोध जताया
अलग-अलग एथलीट्स भी नस्लभेद के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं। इंग्लिश फुटबॉल क्लब आर्सनल के खिलाड़ियों ने भी ब्रेंटफोर्ड के खिलाफ फ्रेंडली मैच से पहले ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ लिखी जर्सी पहनी। इसके अलावा कई क्लब के खिलाड़ी ट्रेनिंग के दौरान घुटने के बल बैठकर अपना विरोध जता रहे हैं।
फ्लॉयड की पुलिस कस्टडी में गर्दन दबाने से मौत हुई थी
अमेरिका के मिनेपोलिस शहर की पुलिस ने 25 मई को अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड को धोखाधड़ी के आरोप में पकड़ा था। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने उन्हें हथकड़ी पहनाई और जमीन पर उल्टा लिटाकर उसकी गर्दन को घुटने से करीब 9 मिनट तक दबाए रखा। इससे जॉर्ज की सांसें रुक गईं और मौत हो गई। इसके बाद 40 से भी अधिक शहरों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे।
फ्लॉयड को ह्यूस्टन में दफनाया गया था
बीते मंगलवार को ह्यूस्टन में फ्लॉयड को दफनाया गया। इस दौरान 8 मिनट और 46 सेकंड का मौन धारण किया गया, क्योंकि इतनी ही देर पुलिस ने घुटने से फ्लॉयड की गर्दन दबाए रखी थी। दम घुटने से उसकी मौत हो गई थी।