दैनिक भास्कर
Jun 13, 2020, 07:37 AM IST
पलवल. वाहनों की टक्कर से महिला समेत दो की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी वाहन चालकों के खिलाफ मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता मंजीत सिंह ने बताया कि मानपुर गांव निवासी जयसिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि उनका 35 वर्षीय पुत्र जसवीर घर के बाहर मुंह-हाथ धो रहा था। बहीन की तरफ से तेज रफ्तार ट्रक आया और जसवीर को टक्कर मार दिया।