January 15, 2025 : 7:12 PM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

व्हाइट हाउस और रक्षा विभाग के बीच तनाव; ट्रम्प सेना के इस्तेमाल के मामले में अकेले पड़े, रक्षा मंत्री मार्क एस्पर भी विरोध में

  • डोनाल्ड ट्रम्प के कार्यकाल में यह दूसरा मौका है, जब व्हाइट हाउस और पेंटागन के बीच तनाव हुआ
  • प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई से दुखी रक्षा विभाग के सलाहकार जेम्‍स जूनियर मिलर ने इस्‍तीफा दिया

दैनिक भास्कर

Jun 08, 2020, 06:17 AM IST

वॉशिंगटन. अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लायड की मौत के बाद शुरू हुआ प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रदर्शनकारियों पर सैन्य कार्रवाई की धमकी दी थी, इसके बाद व्हाइट हाउस और रक्षा विभाग पेंटागन के बीच तनातनी की खबरें हैं। ट्रम्प के बयान के खिलाफ खिलाफ पेंटागन के सलाहकार जेम्‍स जूनियर मिलर ने इस्‍तीफा दे दिया। रक्षा मंत्री मार्क एस्पर भी ट्रम्प के विरोध में खड़े हो गए हैं।

हाल ही में व्हाइट हाउस के बाहर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे लोगों पर रबर की गोलियां और आंसू गैस के गोले छोड़े गए। कार्रवाई का मकसद व्हाइट हाउस के सामने से प्रदर्शनकारियों को हटाना था, ताकि ट्रम्प चर्च जाकर फोटो खिंचा सकें। इससे दुखी जेम्‍स जूनियर मिलर ने इस्तीफा देते हुए एक पत्र में ट्रम्प और एस्‍पर का भी विरोध किया था। इसके बाद से पेंटागन और व्‍हाइट हाउस के बीच मतभेद और गहरा गया है।

यह फोटो अमेरिका में न्यूयॉर्क के ब्रूकलिन शहर की है। जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के बाद लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

एस्पर ने ट्रम्प से असहमति जताई
इस घटना के बाद अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर भी ट्रम्प के विरोध में आ गए। उन्होंने पेंटागन में पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ विद्रोही कानून लागू करने से असहमति जताई। इस कानून के लागू होने पर ट्रम्प प्रदर्शन को कुचलने के लिए सेना का इस्तेमाल कर पाते। 

सेना के राजनीतिक हथियार बनने का खतरा 
ट्रम्प के अपने ही नागरिकों के खिलाफ सेना के इस्तेमाल की धमकी पर बहस छिड़ गई है। लोगों में राष्ट्रपति के इस नजरिए पर नाराजगी और बेचैनी है। आलोचकों का कहना है कि सेना को मजबूत बनाने में देशवासियों का बड़ा योगदान है। लोगों की सेना के प्रति आस्था है, इसलिए इसका राजनीतिक इस्तेमाल चिंता की बात है। 

वहीं, मिलिट्री अफसरों का मानना है कि सैनिकों को केवल सबसे बुरी स्थितियों में कानून लागू करने के लिए इस्तेमाल में लाया जाना चाहिए। हाल ही में रिटायर हुए फोर स्टार जनरल विन्सेंट के ब्रूक्स कहते हैं कि ट्रम्प की धमकी से लोगों का सेना पर विश्वास खत्म होगा। 

पहले भी रक्षा मंत्री ट्रम्प से असहमत होकर इस्तीफा दे चुके हैं
ट्रम्प के कार्यकाल में यह दूसरा मौका है, जब पेंटागन और व्‍हाइट हाउस के बीच खींचतान दिखाई दी। 2018 में रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने ट्रम्प से असहमत होकर इस्तीफा दे दिया था। वे सीरिया में अमेरिकी सैनिकों की तैनाती घटाए जाने से नाराज थे। उन्होंने ट्रम्प को लिखे पत्र में कहा था, “क्योंकि आपको (ट्रम्प) अपने विचारों से मेल खाने वाले किसी व्यक्ति को रक्षा मंत्री रखने का अधिकार है, इसलिए मुझे यह पद छोड़ देना चाहिए।”

ट्रम्प ने वॉशिंगटन से नेशनल गार्ड को हटाने का आदेश दिया
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को वाशिंगटन से नेशनल गार्ड को हटाने का आदेश दिया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैनें अभी नेशनल गार्ड को वॉशिंगटन से हटाने का आदेश दिया है। अब सब कुछ नियंत्रण में हैं। वे घर जा रहे हैं, लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो तुरंत लौटेंगे।’’ 

न्यूयॉर्क के मेयर ने कर्फ्यू हटाया
न्यूयॉर्क के मेयर ने रविवार को शहर में लगा कर्फ्यू हटा दिया है। मेयर बिन डे ब्लासिओ ने कहा कि प्रदर्शन अब हिंसक नहीं हो रहे हैं। लोग शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके चलते कर्फ्यू को हटाया जा रहा है।

Related posts

सरकारी मदद खत्म करने, मुफ्त भोजन बंद करने जैसे इन 9 तरीकों से ट्रम्प ने अमेरिका में असमानता बढ़ाई

News Blast

4 लैटिन अमेरिकी देशों में मौतों का आंकड़ा 2 लाख के पार, 35 लाख मामलों के साथ ब्राजील इन देशों में पहले नंबर पर; दुनिया में अब तक 2.28 करोड़ केस

News Blast

वर्क फ्रॉम होम को लेकर मेकिंसे के सर्वे में खुलासा:घर से काम करने वालों को भविष्य में ज्यादा काम करना पड़ सकता है, कई कंपनियां स्थिति के अनुसार फैसला लेंगी

News Blast

टिप्पणी दें