January 15, 2025 : 6:31 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

मंदिर में घंटियां बजनी बंद हुईं ताे मंदसौर के समाजसेवी नाहरू खान ने बना दी सेंसर वाली घंटी; पशुपतिनाथ मंदिर में सुनाई देती है गूंज

  • मंदसाैर का पशुपतिनाथ मंदिर: सेंसर पर लगा रोलर बजाता है घंटी
  • 3 दिन की मेहनत के बाद मिली सफलता, चेहरा दिखने पर बज रही घंटी

गौरव त्रिपाठी

Jun 13, 2020, 05:15 AM IST

मंदसौर. अनलॉक-1 में देशभर के मंदिर 8 जून से खोल दिए गए हैं, लेकिन संक्रमण न फैले इसलिए घंटी बजाने पर रोक लगाई है। मंदसौर के समाजसेवी नाहरू खान के मन में दर्द उठा कि मस्जिदाें से अजान सुनाई देने लगी, लेकिन मंदिर में घंटी की आवाज नहीं गूंज रही है। इस पर नाहरू ने सेंसर से घंटी बजाने पर काम शुरू किया। 3 दिन की मेहनत के बाद पशुपतिनाथ मंदिर में ऐसा सेंसर लगाया, जिसके नीचे हाथ और चेहरा दिखाने पर घंटी अपने आप बजने लगती है।

मध्य प्रदेश के मंदसाैर स्थित पशुपतिनाथ मंदिर संभवत: देश का पहला ऐसा मंदिर है जहां सेंसर से घंटियां बज रही हैं। 8 जून से शुक्रवार शाम तक 3824 भक्तों ने मंदिर पहुंच कर भगवान के दर्शन किए। यहां हर भक्त की प्रवेश से पहले एंट्री की जा रही है।

हाथ लगाने की जरूरत नहीं

एक राॅड के बीच में रोलर और नीचे की तरफ सेंसर लगा है। नीचे हाथ या चेहरा दिखाने पर यह राॅड के अंदर लगे रोलर को घुमाना शुरू करता है। घंटी रोलर से बांध दी है। सेंसर रोलर रस्सी खींचता और छोड़ता है। इससे बिना हाथ लगे घंटी बजती है।

मस्जिदाें में अजान तो मंदिर में घंटी क्यों नहीं
शहर के समाजसेवी नाहरू खान का कहना है कि मस्जिदाें से अजान की आवाज आने लगी, लेकिन मंदिरों से घंटी नहीं सुनाई दे रही थी। जब मशीनों वाले ढाेल-नगाड़े बन सकते हैं तो सेंसर वाली घंटी भी बनाई जा सकती है।

Related posts

मॉनसून के लिए अभी और करना होगा इंतजार!

News Blast

PM Kisan के डबल होने वाले हैं पैसे? ऐसे चेक करें किस्त का स्टेटस

News Blast

आटा गांव में बुजुर्ग की पीट-पीट कर की हत्या, 3 अरेस्ट

News Blast

टिप्पणी दें