January 15, 2025 : 6:48 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

कोरोनावायरस का म्यूटेशन कमजोर पड़ा, वैज्ञानिक बोले- अब वैक्सीन बन गई को एक डोज सालों तक संक्रमण से बचाएगा

  • एक्सपर्ट के मुताबिक, इस समय वायरस में म्यूटेशन की गति धीमी होने के कारण इसके आरएनए को बेहतर समझा जा सकता है
  • इस दौरान तैयार हुई वैक्सीन, नए और पुराने दोनों तरह के कोरोनावायरस पर असरदार साबित होगी

दैनिक भास्कर

Jun 13, 2020, 05:00 AM IST

कोरोनावायरस के रूप बदलने (म्यूटेट) की दर धीमी हो गई है इसलिए अब अधिक बेहतर वैक्सीन तैयार की जा सकती है। अब तक कोरोना के 24 रूप (स्ट्रेंन) सामने आ चुके हैं।  दुनिया के कई विशेषज्ञों का कहना है कि अगर इस समय वैक्सीन तैयार हो गई तो इसका एक डोज कई सालों तक इंसानों को संक्रमण से बचाएगा

जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने दुनियाभर से 20 हजार से अधिक कोरोना सैम्पलों का अध्ययन किया है। इस स्टडी में पाया कि इस वायरस के सबसे बड़े हथियार समझे जाने वाले स्पाइक प्रोटीन में बदलाव नहीं हो रहा है। 

वैक्सीन तैयार करने का सबसे बेहतर समय
जॉन हॉपकिंस अप्लायड फिजिक्स लैब के मॉलिक्युलर बायोलॉजिस्ट डॉ. पीटर थीलेन के मुताबिक, 2019 के अंत से लेकर अब कोरोनावायरस में कुछ जेनेटिक बदलाव हुए हैं। अब वह लगभग स्टेबल है और यह समय वैक्सीन तैयार करने के लिए परफेक्ट है। इस समय कोरोना के आरएनए बेहतर तरीके से समझा जा सकता है। 

दोनों तरह के वायरस के लिए असरदार होगी वैक्सीन
डॉ. पीटर के मुताबिक, अमेरिकी में कोरोना का जो स्ट्रेन पहचाना गया था, वह वुहान में संक्रमण फैलाने वाले वायरस से मिलता जुलता था। इस समय तैयार हुई वैक्सीन शुरुआती कोरोनावायरस और म्यूटेशन के बाद वाले कोरोना, दोनों पर असरदार साबित होगी।

बिना वैक्सीन सामान्य जीवन सम्भव नहीं
बायोमेडिकल इंजीनियरिंग विशेषज्ञ डॉ. विंसटन टिम्प के मुताबिक, बिना वैक्सीन के सामान्य जीवन में लौटना सम्भव नहीं है। वायरस के बदलने की धीमी गति का मतलब है, इस समय सफल वैक्सीन तैयार होने की सम्भावना ज्यादा है। 

वायरस के प्रोटीन में नहीं हो रहा बदलाव
डॉ. विंसटन कहते हैं, रिसर्च में सबसे ज्यादा फोकस कोरोना के उस स्पाइक प्रोटीन पर किया जा रहा है जो इंसानी कोशिकाओं में संक्रमण की वजह बनता है। यही सबसे अहम है। अगर वैक्सीन वायरस की इसी खूबी को ब्लॉक करने में कामयाब हो जाती है तो वह बेहद असरदार साबित होगी।

Related posts

टैरो राशिफल: 13 मार्च को मेष राशि के लोग तनाव से बचें, कन्या राशि के लोगों का माता-पिता से हो सकता है विवाद

Admin

25 जून को शुक्र के मार्गी होने से खत्म जाएगा 6 ग्रह वक्री होने का योग, सभी 12 राशियों पर होगा वृष राशि के शुक्र का असर

News Blast

बेडरुम से लेकर हॉल तक हर जगह के लिए बताई गई है खास दिशा, पूर्व दिशा में घर का मेन गेट होना शुभ

News Blast

टिप्पणी दें