महाराष्ट्र 1 लाख कोरोना मरीजों वाला देश का इकलौता राज्य बन गया। इनमें से 49,616 एक्टिव केसहैं। शुक्रवार कोराज्य में3493 नए संक्रमित मिले, इसके बाद राज्य में 101,141 मरीज हो गए। 127 मरीजों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर3717 हो गई। वहीं, मुंबई में 1366 कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आईंऔर 90 की मौत हुई। यहां कुल मरीज 55,451 हो गए हैं और मृतकों की संख्या2,044 हो गई।
महाराष्ट्र में फिर से लॉकडाउन नहीं
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने के लिएकोई आदेश जारी नहीं किया है। हालांकि, सावधानी केतौर पर लोगों को भीड़ से बचना चाहिए और सरकार की गाइडलाइनका पालन करना चाहिए। बीते कुछ दिन से सिर्फ मुंबई ही नहीं बल्कि दिल्ली में भी 15 जून से लॉकडाउन लागू होने की चर्चा थी।
मंत्री धनंजय मुंडे कोरोना संक्रमित हुए, 10 जून को राकांपा केसमारोह में हुए थे शामिल
वरिष्ठ एनसीपी नेता और कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे पॉजिटिव पाए गए। ठाकरे सरकार में संक्रमित होने वाले तीसरे मंत्री हैं। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। इससे पहले मंत्री जितेंद्र आव्हाड और अशोक चाव्हाण संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि, दोनों स्वस्थहो गए।
मुंडे के अलावा, मुंबई में उनके ड्राइवर और रसोइया भी कोरोना से संक्रमित हैं। मुंबई पहुंचने के बाद इन सभी लोगों की कोरोना जांच की गई। धनंजय मुंडे ने 10 जून को राकांपा के वर्षगांठ समारोह में भाग लिया था। उस समय, वह एनसीपी के कई नेताओं के संपर्क में आए थे। धनंजय मुंडे परली के विधायक हैं।
13 और 14 जून को मुंबई में भारी बारिश की आशंका
दक्षिण-पश्चिम मानसून ने गुरुवार को महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में दस्तक दी है, जिसके बाद शुक्रवार को कोंकण में भारी बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग पश्चिम भारत के उपमहानिदेशक के.एस. होसलिकर ने कहा, 'राज्य में मानसून के आगमन के साथ हालात काफी अनुकूल हैं। उम्मीद है कि जल्द ही यह राज्य के दूसरे हिस्सों में पहुंचेगा और अच्छी बारिश देखने को मिलेगी।' 13 और 14 जून को मुंबई और ठाणे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
इस साल नहीं बढ़ेगी स्कूलों की फीस
राज्य के स्कूली शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि लॉकडाउन में ऑनलाइन टीचिंग के कारण स्कूलों की जिन सुविधाओं का उपयोग नहीं किया जा रहा है, उनकी फीस विद्यार्थियों से न वसूली जाए। विभाग ने कहा है कि एग्जिक्यूटिव पैरंट टीचर असोसिएशन (इप्टा) इस बारे में प्रस्ताव पास करे।
सरकार के एक शासनादेश में कहा गया है कि 2020-2021 के शैक्षणिक वर्ष के लिए किसी भी तरह की फीस वृद्धि न की जाए। शासनादेश में कहा गया है कि यह आदेश सभी बोर्डों के और सभी माध्यम के पूर्व प्राथमिक कक्षाओं से लेकर 12वीं कक्षा तक के स्टूडेंस्टके लिए लागू होगा।
लूटपाट के 5 आरोपियों को कोरोना, 17 पुलिसकर्मीक्वारैंटाइन
मुंबई के उपनगर कुर्ला में लूटपाट के आरोप में गिरफ्तार किए गए पांच आरोपी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए। इसके बाद इन्हें गिरफ्तार करने में शामिल तीन अधिकारी समेत नेहरू नगर थाने के 17 पुलिस कर्मियों को क्वारैंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है। पिछले हफ्ते इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान में लूटपाट करने के आरोप में सात लोगों को पकड़ा गया था, जिसमें से 5 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।
सेगवे से गश्त करेगी मुंबई पुलिस
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए और प्रदूषण कम करने की एक बड़ी पहल के तहत मुंबई के कई इलाकों में अब मुंबई पुलिस कार, बाइक या पैदल नहीं बल्कि सेगवे के जरिए गश्त करेगी। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इसका उद्घाटन किया है और 50 सेगवे मुंबई पुलिस को आवंटित किए गए हैं।
गृहमंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी सार्वजनिक की
Today, I inaugurated the #Segway system at Marine Drive in Mumbai, which is going to help @MumbaiPolice in security and patrolling. MLA @RRPSpeaks, DCP, Commissioner of Police, Additional Commissioner of Police and other administrative officers were present on this occasion. pic.twitter.com/YeLogaAOkE
— ANIL DESHMUKH (@AnilDeshmukhNCP) June 11, 2020
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें