- तेजस्वी ने कहा-नीतीश सामने आएं, उन्हें सब पता है; दूसरे के कंधे पर बंदूक रखकर गोली क्यों चला रहे
- मीसा और तेजस्वी के बयान के बाद मंत्री नीरज ने कहा- मैं अपने आरोपों पर कायम, यह गलत तो मानहानि का मुकदमा करें तेजस्वी
दैनिक भास्कर
Jun 12, 2020, 07:26 PM IST
पटना. जदयू नेता और बिहार सरकार में सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार द्वारा लालू परिवार पर लगाए गए आरोपों पर मीसा भारती ने पलटवार किया है। मीसा ने लालू के तीसरे बेटे का राज खोलते हुए कहा कि तेजस्वी के ही बचपन का नाम तरुण है। लालू प्रसाद के दो ही बेटे हैं तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव। तेजस्वी का निक नेम तरुण है।
मीसा ने बताया कि 2002 में एक टेलीविजन कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी से जब उनका नाम पूछा गया था तब उन्होंने अपना नाम तरुण बताया था। तेजस्वी को बचपन में तरुण कहकर बुलाते थे। नाम को लेकर उठे बवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार से ही पूछ लें कि उन्हें मेरा बचपन का नाम मालूम है या नहीं। नीतीश कुमार को सब मालूम है और वे दूसरे के कंधे पर बंदूक रखकर गोली चलाने की कोशिश कर रहे हैं।
नीरज बोले-मेरा आरोप गलत तो मानहानि का मुकदमा करें तेजस्वी
मीसा के बयान के बाद भी नीरज लालू परिवार पर लगाए गए आरोपों पर कायम है। उन्होंने कहा कि अगर मेरा आरोप गलत है तो तेजस्वी मुझ पर मानहानि का मुकदमा करें। तेजस्वी अगर खुद को तरुण होने का दावा करते हैं तो 1993 में रजिस्ट्री कराई गई संपत्तियों का जिक्र 2015 के चुनावी हलफनामे में क्यों नहीं किया? तेजप्रताप और तरुण यादव के नाबालिग रहते बिना गार्जियन के रजिस्ट्री करवाई गई दोनों जमीन में से एक का जिक्र तो हलफनामे में किया है। लेकिन, उन्हें जवाब देना चाहिए कि दूसरी संपत्ति का जिक्र क्यों नहीं किया।
लालू के जन्मदिन पर नीरज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके लगाए थे आरोप
गुरुवार को लालू यादव के जन्मदिन पर नीरज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लालू परिवार पर जमीन खरीद से जुड़े गंभीर आरोप लगाए थे। नीरज ने कहा था कि लालू यादव ने नौकरी देने के नाम पर गरीबों से अपने बेटों के नाम जमीनें लिखवा लीं। कई जमीनें लालू ने तरुण यादव के नाम लिखवाई हैं। पेपर्स में लालू ने तरुण को अपना बेटा बताया है। दुनिया जानती है कि लालू के दो बेटे (तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव) हैं। ये तीसरा बेटा तरुण यादव कौन है? वह कहां है? उसे सामने लाना चाहिए। तरुण को उसका वाजिब हक मिलना चाहिए।