December 9, 2023 : 4:43 PM
Breaking News
खेल

भारतीय खिलाड़ी ने डेविड बेकहम की तरह 10 मीटर की दूरी से बनाना किक लगाई, दोस्त के सिर पर रखी बोतल गिरी

  • फ्री-किक का वीडियो एशियन फुटबॉल कॉन्फेडरेशन (एएफसी) ने ट्विटर पर शेयर किया, यूजर्स बोले- मेरा भारत महान
  • नॉर्वे के राजदूत ने भारतीय गोलकीपर के शानदार खेल का वीडियो शेयर कर पूछा- क्यों भारत वर्ल्ड कप नहीं जीतता?

दैनिक भास्कर

Jun 08, 2020, 10:31 PM IST

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें खिलाड़ी इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड बेकहम की तरह बनाना किक (हवा में घूमती हुई) लगाते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि करीब 10 मीटर की दूरी से लगाई गई इस किक से खिलाड़ी ने अपने दोस्त के सिर पर रखी बोतल गिरा दी।

इस वीडियो को एशियन फुटबॉल कॉन्फेडरेशन (एएफसी) ने ट्विटर पर शेयर किया है। हालांकि, यह खिलाड़ी किस राज्य का है, यह पता नहीं चल सका है। एक यूजर ने लिखा कि मेरा देश महान है। कई यूजर्स पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनल मेसी से तुलना कर रहे हैं। यह दोनों भी शानदार बनाना किक लगाते हैं।

भारतीय गोलकीपर का शानदार प्रदर्शन
वहीं, नॉर्वे के राजदूत एरिक सोल्हैम ने भी एक भारतीय गोलकीपर का वीडियो शेयर किया। इसमें विपक्षी खिलाड़ी गोल के लिए लगातार हमले करते दिख रहे हैं, लेकिन गोलकीपर शानदार खेल दिखाते हुए उन्हें कामयाब नहीं होने देता है।

राजदूत ने लिखा, बहुत शानदार, यह वीडियो देखिए! क्यों भारतीय टीम फुटबॉल में वर्ल्ड कप नहीं जीत रही है?

बड़ी फुटबॉल लीग फिर शुरू हो रहीं
कोरोनावायरस के कारण इन दिनों ज्यादातर खेल रुके हुए हैं। फुटबॉल में यूरोप की टॉप लीग में शामिल जर्मनी की बुंदेसलिगा शुरू हो चुकी है, जो बगैर दर्शकों के खेली जा रही है। इंग्लैंड की प्रीमियर लीग भी 17 से शुरू होने वाली है। स्पेनिश लीग ला लिगा और इटली की सीरी-ए भी जून में शुरू होने जा रही हैं। इससे इतर वियतनाम में दर्शकों के साथ प्रोफेशनल फुटबॉल लीग शुरू हो गई है। शुक्रवार को एक मैच में करीब 30 हजार फैन्स मैच देखने पहुंचे थे।

Related posts

PSL को UAE में कराने की मांग: टीमें पाकिस्तान में नहीं खेलना चाहतीं, PCB को लिखा पत्र; एक जून से फिर से होने हैं छठे सीजन के मैच

Admin

भारत V/S श्रीलंका पहला टी-20 आज:वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका का एसिड टेस्ट; टीम इंडिया में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मिल सकता है मौका

News Blast

चेन्नई सुपर किंग्स के धोनी सहित सभी खिलाड़ी कोरोना टेस्ट कराकर ही चेन्नई पहुंचेंगे, इसके बाद दो दिन में यूएई के लिए रवाना होगी टीम

News Blast

टिप्पणी दें