शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 202 नए मामले सामने आए। इसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 10443 पहुंच गई है। अब तक प्रदेश में 440 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इधर राजधानी भोपाल में प्रदेश के सबसे ज्यादा 70 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इसके अलावा इंदौर में 50 लोगों में संक्रमण मिला है।
संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा गुरुवार को देर रात जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, भोपाल में 85 नए मामले मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2012 हो गई, जिसमें संक्रमण से 69की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं 1403 के स्वस्थ होने के बाद यहां 543 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसी प्रकार इंदौर में 41 नए मरीज मिलने के बाद वहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3922 हो गई। गुरुवार को इंदौर में संक्रमण से दो की मौत हुई, इसके साथ ही मरने वालों की तादाद 163 हो गई है।
प्रदेश में गुरुवार को 150 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए। अब तक 7047 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में कुल 2768 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने एवं मृत्यु दर न्यूनतम करने के लिए आईडेंटिफाई, आइसोलेट, टेस्ट एंड ट्रीट (आईआईटीटी) रणनीति पर प्रभावी काम जारी रखना होगा।
अब सप्ताह में 5 दिन खुलेगा भोपाल, दो दिन बंद रहेगा
भोपाल मेंकोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए राज्य सरकार ने राजधानी को पांच दिन पूरी तरह खोलने और शनिवार और रविवार बंद रखने का फैसला किया है। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्रीनरोत्तम मिश्रा ने ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकरपूरा प्रदेश संभल गया है, अब भोपाल पर मुख्य फोकस रहेगा।
कर्मचारी की कोरोना से मौत के मामले में जांच के आदेश
वल्लभ भवन के एक कर्मचारी की कोरोना से मौत के मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जांच के आदेश दिए हैं। गुरुवार को हुई समीक्षा बैठक में बताया गया कि वह जेपी अस्पताल के फीवर क्लीनिक में गया था। जहां पर उसे दवा देने के बाद वापस भेज दिया गया। उसका कोरोना टेस्ट नहीं किया गया। बाद में गंभीर रूप से बीमार होने पर वह दोबारा अस्पताल पहुंचा, परंतु उसे बचाया नहीं जा सका।
भोपाल में अस्पताल से 37 कोरोना मरीज डिस्चार्ज
भोपाल के दो अस्पतालों से आज 37 मरीजों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। भोपाल में स्थित चिरायु अस्पताल से 33 और शासकीय होम्योपैथी अस्पताल से चार कोरोना पीड़ित स्वस्थ होकर अपने घर के लिए रवाना हुए। यह सभी मरीज भोपाल के अलग अलग स्थानों के हैं, जिन्हें पिछले दिनों कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। भोपाल जिले में अभी तक 1440 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। भोपाल का रिकवरी रेट 71 प्रतिशत से अधिक है।
भोपाल :मास्क न लगाने और सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर 1 लाख 85 हजार का फाइन
भोपाल में मास्क न लगाने और सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर 915 लोगों पर 1 लाख 85 हजार रूपए का फाइन किया गया है। एसीएस हैल्थ सुलेमान ने बताया कि प्रदेश की कोरोना रिकवरी रेट 68.8 प्रतिशत है, जबकि पूरे देश की 49.1 प्रतिशत है। प्रदेश के 22 जिलों में 10 से कम कोरोना के मरीज है। वहीं हमारी टैस्टिंग क्षमता 6 हजार से अधिक हो गई है।
हरदा: 5 नए कोरोना संक्रमित, 4 एक ही परिवार के
हरदा में 5 नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद दो दिनों में कोरोना संक्रमितो की संख्या 6 हो गई है। मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केके नागवंशी ने बताया कि हरदा शहर में गुरुवार को पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। उन्होनें बताया कि हरदा नगर की श्रीधाम कालोनी मे एक युवक की कोरोना रिपोर्ट 10 जून को संक्रमित मिला था। इसके बाद उसके परिवार के चार लोग और संक्रमित पाए गए हैं। वहीं मानपुरा क्षेत्र में भी एक युवक कोरोना संक्रमित मिला है।
जबलपुर: 10 नए मरीज मिले, 4 एक ही परिवार का
जबलपुर में गुरुवार को 10 नए मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 296 हो गई है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, सुबह आई रिपोर्ट में चार व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें दो महिलाएं एवं दो पुरुष शामिल हैं, जो एक ही परिवार के हैं। ये पूर्व में संक्रमित आये व्यक्ति के सम्पर्क में आने वालों में शामिल हैं। इसी तरह पंप हाउस के पास आजादनगर गोहलपुर निवासी परिवार के भी 4 सदस्य संक्रमित मिले। इनमें 8 साल का बच्चा, 10 साल की बच्ची और 52 वर्षीय महिला एवं 60 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। ये सभी पूर्व में संक्रमित पाई गई जबलपुर हॉस्पिटल की कर्मचारी के संपर्क में आए थे।
10443 संक्रमित: इंदौर 3972, भोपाल 2082, उज्जैन 769, बुरहानपुर 381, नीमच 358, जबलपुर 298, खंडवा 276, सागर 243, ग्वालियर 249, खरगौन 212, देवास 152, घार 132, मुरैना 140, मंदसौर 95, भिंड 104, रायसेन 82, बड़वानी 59, रतलाम 61, श्योपुर 57, शाजापुर 43, होशंगाबाद 37, विदिशा 37, छतरपुर 42, रीवा 39, बैतूल 37, डिंडोरी 29, दमोह 26, अनूपपुर 24, सतना 22, पन्ना 21, राजगढ़ 28, नरसिंहपुर 17, सीधी 17, छिंदवाड़ा 18, शिवपुरी 21, आगरमालवा 15, टीकमगढ़ 15, अशोकनगर 16, झाबुआ 13, शहडोल 14, सिंगरौली 12, दतिया 11, सीहोर 11, उमरिया 10, बालाघाट 7, गुना 10, मंडला 5, अलीराजपुर 3, हरदा 10, कटनी 3 और सिवनी में एक मरीज।
440 की मौत: इंदौर 164, भोपाल 69, उज्जैन 66, बुरहानपुर 21, खंडवा 17, जबलपुर 10, नीमच 5, सागर 12, खरगौन 13, धार 5, ग्वालियर 2, देवास 9, मंदसौर 9, मुरैना 1, रायसेन 3, बडवानी 1, होशंगाबाद 3, रतलाम 4, सतना 2, आगरमालवा 1, झाबुआ 1, अशोकनगर 1, छिंदवाड़ा 1, शाजापुर 1, टीकमगढ़ 1, दतिया 1, राजगढ 4, सीहोर 2, श्योपुर 2, उमरिया 1, मंडला में 1 मरीज की मौत।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें