January 15, 2025 : 6:06 PM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

यूरोप की जस्ट ईट टेकअवे फूड कंपनी ग्रूबहब के अधिग्रहण की तैयारी में, 55.3 हजार करोड़ रुपए में हो सकती है डील

  • ये सौदा अगर पूरा हो जाता है तो दोनों कंपनियां मिलकर चीन के बाहर दुनिया की सबसे बड़ी फूड डिलीवरी कंपनी बनाएगी
  • ग्रूबहब ने फूड चेन को मजबूत करने के लिए राइड-हाइलिंग फर्म उबर ईट से बात की है

दैनिक भास्कर

Jun 11, 2020, 02:38 PM IST

एम्सटर्डम / न्यूयार्क. यूरोपियन फूड-ऑर्डर करने वाली फर्म जस्ट ईट टेकअवे डॉट कॉम ने बुधवार को कहा कि उसने यूएस पीयर ग्रूबहब इंक को खरीदने के लिए सहमति व्यक्त की है। कंपनी ने कहा कि यह सौदा स्टॉक डील के तहत होगा। ये सौदा अगर पूरा हो जाता है तो चीन के बाहर दुनिया की सबसे बड़ी फूड डिलीवरी कंपनी बनाएगी। ये डील 55.3 हजार करोड़ रुपए में हो सकती है।

कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में कहा, यह सौदा एक नई कंपनी बनाएगा जो खाद्य वितरण में दुनिया के सबसे बड़े 4 प्रॉफिट वाले पूल यू.एस., यूके, नीदरलैंड और जर्मनी को साथ लेकर बनाया जाएगा। ग्रूबहब ने फूड चेन को मजबूत करने के लिए राइड-हाइलिंग फर्म उबर ईट से बात की है।

उबर ने मई में ग्रूबहब से किया था संपर्क
उबर ने मई में शिकागो स्थित ग्रूबहब से संपर्क किया था लेकिन बात नहीं बनी थी। एक बयान में, उबर ने कहा था कि खाद्य वितरण उद्योग को समेकन (एकसाथ लाना) की आवश्यकता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम किसी के भी साथ किसी भी कीमत पर, किसी भी सौदे को करने में रुचि रखते हैं। “

2007 से ग्रूबहब के संपर्क में है जस्ट ईट टेकएवे
ग्रूबहब के सीईओ मैट मालोनी ने कहा कि वो जस्ट ईट टेकअवे के चीफ एक्जीक्यूटिव जित्स ग्रोएन को 2007 से जानते हैं, और दोनों कंपनियों के पास एक समान मॉडल है, जो ग्राहकों को रेस्टोरेंट खोजने और उनसे ऑर्डर लेने के लिए मार्केटप्लेस उपलब्ध कराता है। जस्ट ईट ने जनवरी में ही टेकअवे को 7.8 बिलियन डॉलर में अधिग्रहण किया है।

जस्ट ईट टेकएवे के शेयरों में आई गिरावट 
इस खबर के सामने आने के बाद ग्रूबहब के शेयर की कीमत लगभग 6 फीसदी बढ़ी, वहीं जस्ट ईट टेकअवे के शेयर एम्स्टर्डम में 13 फीसदी से अधिक नीचे आ गए। 

2019 में जस्ट ईट टेकअवे के पास ग्रुबहब से ज्यादा राजस्व
कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि जस्ट ईट टेकअवे के पास ग्रुबहब के 1.2 बिलियन यूरो की तुलना में 1.5 बिलियन यूरो (1.7 बिलियन डॉलर) का 2019 राजस्व था। एक ट्रेडिंग अपडेट में, कंपनियों ने कहा कि अप्रैल और मई में कंपनियों के ऑर्डर में 41 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। क्योंकि कोरोनवायरस के कारण लोग घर पर ही खाना मंगवा रहे थे। 

Related posts

कोरोना दुनिया में: पिछले 24 घंटे में 3.15 लाख केस, 7,755 मौतें; ब्राजील में संक्रमण से कुल मौतों का आंकड़ा 5 लाख के पार

Admin

अमेरिका बोला- भ्रष्टाचार खत्म हो तो डब्ल्यूएचओ में शामिल होने पर विचार करेंगे; दुनिया में अब 62.36 लाख संक्रमित

News Blast

ब्रिटेन में 45 साल की रिकॉर्डतोड़ गर्मी:यह तस्वीर तब, जब ब्रिटेन में एक दिन में कोरोना के 54 हजार केस मिलने लगे

News Blast

टिप्पणी दें