- ट्रम्प प्रशासन के पूर्व इंटेलिजेंस अफसर रिचर्ड ग्रेनेल ने ट्वीट किया- कंपनी ने टेक्नोलॉजी नहीं बेची, इस कारण उनका कॉन्ट्रैक्ट रोक देना चाहिए
- माइक्रोसॉफ्ट के प्रेसीडेंट ब्रैड स्मिथ ने गुरुवार को कहा- जब तक राष्ट्रीय कानून नहीं बन जाता, तब तक वे फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी नहीं बेचेंगे
दैनिक भास्कर
Jun 12, 2020, 09:38 PM IST
वॉशिंगटन. माइक्रोसॉफ्ट ने गुरुवार को अमेरिकी पुलिस विभाग को फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी बेचने से इनकार कर दिया। इसके बाद ट्रम्प प्रशासन के पूर्व नेशनल इंटेलिजेंस के प्रमुख रिचर्ड ग्रेनेल ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को टैग करते हुए ट्वीट किया- उन्होंने टेक्नोलॉजी नहीं बेची है, इस कारण कंपनी को संघीय सरकार के कॉन्ट्रैक्ट से रोक देना चाहिए। राष्ट्रपति ने इस ट्वीट को रीट्वीट किया है।
माइक्रोसॉफ्ट के प्रेसीडेंट ब्रैड स्मिथ ने गुरुवार को कहा था कि विवादास्पद कानून को नियंत्रित करने के लिए राष्ट्रीय कानून बनने तक वे फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी नहीं बेचेंगे। घोषणा के तुरंत बाद ग्रेनेल ने ट्वीट कर कॉन्ट्रैक्ट रोके जाने की बात कही।
अमेजन ने टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल पर 1 साल का बैन लगाया
वहीं, अमेजन ने बुधवार को पुलिस पर फेशियल रिकग्निशन सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल पर एक साल का बैन लगा दिया है। एक सिविल राइट्स एडवोकेट ने सर्विलांस टेक्नोलॉजी में संभावित नस्लीय पक्षपात के बारे में चिंता जताई थी।
आईबीएम भी सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल पर रोक लगा चुकी है
इससे पहले आईबीएम भी अपने ‘मास सर्विलांस या नस्लीय प्रोफाइलिंग’ के लिए अपने फेशियल रिकग्निशन सॉफ्टवेयर के इस तरह के इस्तेमाल पर रोक लगा चुकी है। 25 मई को पुलिस हिरासत में हुई जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर कंपनी पर प्रतिक्रिया देने के बढ़ते दबाव के बाद यह फैसला लिया गया।
ट्रम्प का यह ट्वीट इसलिए अहम क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले साल जॉइंट इंटरप्राइजेज डिफेंस इंफ्रास्ट्रक्टर (जेडी) के 10 बिलियन डॉलर (करीब 70,840 करोड़ रु.) का क्लाउड कंप्यूटिंग कॉन्ट्रैक्ट अमेजन से जीता था। अमेजन ने आरोप लगाया था कि कंपनी के फाउंडर जेफ बेजोस के साथ ट्रम्प के व्यक्तिगत टकराव के चलते कॉन्ट्रैक्ट उन्हें नहीं दिया गया।