January 15, 2025 : 7:00 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

16 और 17 जून को सभी राज्यों और केंद्र शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे पीएम मोदी, कोरोना संकट को लेकर होगी चर्चा

  • इसके पहले 11 जून को मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की थी बात, लॉकडाउन 4.0 लागू करने को लेकर हुई थी चर्चा
  • अब कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर करेंगे समीक्षा, सभी राज्यों से मांगे जाएंगे सुझाव, अनलॉक-1 का फीडबैक भी लिया जाएगा

दैनिक भास्कर

Jun 12, 2020, 09:30 PM IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले 16 और 17 जून को देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। कोरोना संकट को लेकर मुख्यमंत्रियों से यह उनकी 6वीं बार बातचीत होगी। इमसें वह कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर समीक्षा करेंगे। अनलॉक-1 की स्थिति का जायजा भी लेंगे।

बताया जाता है कि इस बातचीत के बाद केंद्र सरकार कोरोना के रोकथाम के लिए कुछ बड़े फैसले ले सकती है। 

मुख्यमंत्रियों से अलग-अलग बात करेंगे प्रधानमंत्री

पहली बार होगा कि प्रधानमंत्री राज्यों और केंद्र शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अलग-अलग बात करेंगे। 16 जून को राज्यों के मुख्यमंत्रियों से उनकी बातचीत होगी जबकि 17 जून को केंद्र शासित राज्यों के मुख्यमंत्री या फिर उप-राज्यपाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे। इसके पहले 11 जून को उन्होंने मुख्यमंत्रियों से बातचीत की थी, जिसके बाद लॉकडाउन 4.0 का ऐलान किया गया था। 

88 दिनों में 6वीं बार मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
मोदी 88 दिनों में 6वीं बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। इससे पहले उनकी मुख्यमंत्रियों के साथ पांच बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हो चुकी है। उन्होंने 20 मार्च, 2, 11, 27 अप्रैल और 11 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर चर्चा की थी।

Related posts

कुलगाम में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी मार गिराया, राजौरी में ग्रेनेड लॉन्चर समेत कई हथियार बरामद

News Blast

मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक, कोरोना के हालात पर हो रही चर्चा

News Blast

अनुराग कश्यप से मुंबई के वर्सोवा थाने में पूछताछ जारी, गिरफ्तारी भी हो सकती है; एक्ट्रेस पायल घोष ने दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया है

News Blast

टिप्पणी दें