January 15, 2025 : 5:59 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

नामांकन के आखिरी दिन पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा, कांग्रेस नेता खड़गे और 2 भाजपा नेता बिना विरोध के चुन लिए गए

  • कर्नाटक में राज्यसभा की चारों सीटें 25 जून को खाली हो रहीं, इनके लिए 19 जून को चुनाव होने थे
  • राज्यसभा की बाकी 19 सीटों पर 19 जून को मतदान होगा, इसी दिन वोटों की गिनती होगी
  • गुजरात और राजस्थान में कांग्रेस ने भाजपा पर अपने विधायकों को लालच देने का आरोप लगाया

दैनिक भास्कर

Jun 12, 2020, 09:31 PM IST

नई दिल्ली. राज्यसभा की 24 सीटों पर चुनाव प्रक्रिया जारी है। शुक्रवार को कर्नाटक की 4 सीट और अरुणाचल प्रदेश की एक सीट पर सदस्य बिना किसी विरोध के चुन लिए गए। पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, भाजपा नेता अशोक गास्ती और इराना कडाडी कनार्टक से निर्विरोध चुने गए। 

निर्दलीय उम्मीदवार संगमेश चिक्कनारागुंडा का नामांकन रद्द कर दिया गया। कर्नाटक में राज्यसभा की चारों सीटें 25 जून को खाली होंगी। इनके लिए 12 जून नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख थी।

अरुणाचल में नबाम रेबिया चुने गए
अरुणाचल प्रदेश से राज्यसभा की एकमात्र सीट के लिए नबाम रेबिया चुन लिए गए हैं। उनके खिलाफ कोई नामांकन दाखिल नहीं हुआ। इसलिए रेबिया को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया। वे इससे पहले कांग्रेस की ओर से 1996 से 2002 और 2002 से 2008 तक राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं।

गुजरात और राजस्थान में कांग्रेस विधायक रिजॉर्ट में

उधर, गुजरात और राजस्थान में राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस लगातार भाजपा पर विधायकों को खरीदने या लालच देने का आरोप लगा रही है। पिछले दिनों गुजरात में कांग्रेस के तीन विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था। दोनों ही राज्यों में कांग्रेस ने अपने विधायकों को होटल और रिजॉर्ट में ठहराया हुआ है। शुक्रवार को गुजरात कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की। पार्टी का आरोप है कि भाजपा चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है। 

19 जून को 19 सीटों के लिए होना है चुनाव
राज्यसभा की 19 सीटों के लिए 19 जून को चुनाव कराए जाएंगे। अप्रैल में 17 राज्यों से राज्यसभा की 55 सीटें खाली हुई थीं। इसके लिए चुनाव आयोग ने फरवरी में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। मार्च में 10 राज्यों से 37 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए। बची हुई 18 राज्यसभा सीटों के लिए अब चुनाव होंगे। इनमें आंध्रप्रदेश और गुजरात की 4-4, मध्यप्रदेश और राजस्थान की 3-3, झारखंड की 2, मणिपुर और मेघालय की एक-एक सीट शामिल है। वहीं, जून-जुलाई में कर्नाटक की 4, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम में 1-1 सीट पर खाली होगी। 

Related posts

लापरवाही दिखा घरों से निकलने से बाज नहीं आ रहे लोग, लुधियाना में 25 लाख तो जालंधर में 23 लाख के चालान

News Blast

सबूत बताते हैं कि दंगों में एफबी का हाथ था

News Blast

हत्या के दो मामलों में एनएसजी कमांडो को किया गिरफ्तार

News Blast

टिप्पणी दें