- मैन्यूफैक्चरिंग उत्पादन में 64.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई
- खनन क्षेत्र का उत्पादन 27.4 % और बिजली उत्पादन 22.6 % गिरा
दैनिक भास्कर
Jun 12, 2020, 08:23 PM IST
नई दिल्ली. लॉकडाउन के कारण चालू कारोबारी साल के पहले महीने अप्रैल में देश के औद्योगिक उत्पादन में रिकॉर्ड 55.5 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने हालांकि कहा कि अप्रैल के आंकड़े की तुलना इससे पिछले महीनों के साथ नहीं की जा सकती है। आने वाले समय में अप्रैल के आंकड़े संशोधित किए जाएंगे।
कई औद्योगिक इकाइयों ने कहा कि अप्रैल में कुछ भी उत्पादन नहीं हुआ
एनएसओ ने अपने बयान में कहा कि देशभर में लॉकडाउन के कारण अधिकतर उद्योग मार्च के आखिर से ही बंद थे। इसका असर अप्रैल के उत्पादन पर दिखा। कई औद्योगिक इकाइयों ने कहा कि अप्रैल में कुछ भी उत्पादन नहीं हुआ। इसलिए अप्रैल के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) की तुलना इससे पहले के महीनों के साथ नहीं की जा सकती है। अप्रैल के अनुमान में आईआईपी में संशोधन की नीति के तहत आने वाले समय में संशोधन किए जाएंगे।
मैन्यूफैक्चरिंग उत्पादन 64.3 फीसदी गिरा
अप्रैल 2020 में मैन्यूफैक्चरिंग उत्पादन में 64.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान खनन क्षेत्र का उत्पादन 27.4 फीसदी और बिजली क्षेत्र का उत्पादन 22.6 फीसदी गिरा। पहले जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल में मैन्यूफैक्चरिंग पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) गिरकर 27.4 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। वहीं अप्रैल में कोर सेक्टर में 38 फीसदी गिरावट दर्ज की गई।