- हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव ने पहली बार नस्लीय भेदभाव पर सुनवाई की
- फ्लॉयड के भाई का आरोप- पुलिस अफसर ने निजी वजहों से फ्लॉयड की हत्या की
दैनिक भास्कर
Jun 11, 2020, 08:57 PM IST
वॉशिंगटन. अमेरिका में पुलिस हिरासत में मारे गए अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड के छोटे भाई फिलोनिज फ्लॉयड ने बुधवार को अमेरिकी संसद में अपनी बात रखी। उन्होंने संसद की ज्युडिशियरी कमेटी से कहा, ‘‘जॉर्ज उस दिन किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रहा था। वह ऐसा नहीं था कि उसे सिर्फ 20 डॉलर (करीब 1500 रुपए) के लिए मार दिया जाए। मेरे भाई के साथ जाे हुआ, वह मॉडर्न डे लिचिंग है। यह आप लोगों पर है कि उसकी मौत बेकार न जाए।’’
फ्लॉयड को 25 मई को मिनेपोलिस पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में पकड़ा था। इस दौरान पुलिस अफसर डेरेक शॉवेन ने उसकी गर्दन को घुटने से करीब 9 मिनट तक दबाए रखा था। बेहोश होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था। पुलिस के जुल्म का वीडियो सामने आने के बाद अमेरिका में हिंसक प्रदर्शन हुए।
फ्लॉयड के भाई ने कहा- अश्वेत परिवारों की आवाज सुनें
फ्लॉयड की मौत के बाद पहली बार संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव ने नस्लीय भेदभाव और पुलिस पर लगे आरोपों पर सुनवाई की। फ्लॉयड के भाई ने कमेटी से कहा कि मैं यहां आपसे कहने आया हूं कि इन तकलीफों को खत्म करें। फ्लॉयड ने मदद मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन उसे नजरअंदाज कर दिया गया। अब मैं आपसे कह रहा हूं, अश्वेत परिवारों से उठने वाली आवाजें सुनें। दुनिया भर में सड़कों पर उतरकर जो लोग आवाज उठा रहे हैं उनकी बातों को सुनें।
डेरेक ने निजी कारणों से जॉर्ज पर कार्रवाई की: फिलोनिज
फिलोनिज ने आरोप लगाया कि उन लोगों ने मेरे भाई की लिंचिग कर दी। यह नए जमाने की लिंचिंग थी जिसे दिनदहाड़े अंजाम दिया गया। फिलोनिज ने आंसू पोंछते हुए कहा मेरे भाई की जिंदगी मायने रखती थी।अश्वेतों की, हम सभी की जिंदगी मायने रखती है। पुलिस अफसर डेरेक शॉवेन ऑर फ्लॉयड, दोनों पहले एक ही जगह काम कर चुके हैं। मुझे यकीन है कि डेरेक ने निजी कारणों से और जानबूझकर मेरे भाई की जान ली।