January 15, 2025 : 6:16 PM
Breaking News
बिज़नेस

आईसीआईसीआई बैंक ने कर्मचारियों का नोटिस पीरियड घटाकर 30 दिन किया, पहले यह 90 दिन था, प्रोबेशन पर भी लागू होगा

  • बैंक का यह फैसला मिड लेवल के कर्मचारियों पर लागू होगा
  • बैंंक ने कहा कि कर्मचारियों की मांग पर यह फैसला लिया गया

दैनिक भास्कर

Jun 12, 2020, 06:14 PM IST

मुंबई. निजी क्षेत्र के अग्रणी बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने अपने कर्मचारियों के नोटिस पीरियड में भारी कटौती की है। अब नोटिस पीरियड 30 दिन का होगा। अभी तक यह 90 दिन का हुआ करता था। हालांकि यह नियम मिड लेवल के ऊपर के कर्मचारियों पर लागू होगा।

यह नया नियम 17 जून से लागू होगा

बैंक ने अपने कर्मचारियों को भेजे ईमेल में यह जानकारी दी है। नया नियम 17 जून से लागू होगा। यह नियम उन कर्मचारियों पर लागू होगा जो मैनेजर की पद से ऊपर हैं और एमएम ग्रेड और उससे नीचे हैं। बैंक ने कहा है कि यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि हमने ढेर सारे कर्मचारियों से इस तरह की रिक्वेस्ट प्राप्त की थी। वे चाहते थे कि उनकी रिजाइन सेवा 30 दिन की जाए। क्योंकि आज के माहौल में 90 दिन के नोटिस पीरियड की वजह से उन्हें काफी समस्या होती थी।

30 दिन से पहले भी कर्मचारी जा सकता है

बैंक ने कहा कि यह नियम प्रोबेशन पीरियड वाले कर्मचारियों पर भी लागू होगा। अगर कर्मचारी 30 दिन से पहले भी जाना चाहता है तो वह अपने सुपरवाइजर से कंसेंट एग्री करके जा सकता है। हालांकि कहा जा रहा है कि बैंक ने यह फैसला कोविड-19 की वजह से लिया है। यह भी चर्चा है कि बैंक कुछ कर्मचारियों को निकाल सकता है और इस वजह से यह नियम लागू किया गया है।  

चौथी तिमाही में बैंक को अच्छा लाभ हुआ था

आईसीआईसीआई बैंक ने 11 मई को चौथी तिमाही का वित्तीय रिजल्ट जारी किया था। इसमें बैंक को 1,221.36 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था। कोविड 19 की वजह से बैंक ने 2,725 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था। इसका 30 प्रतिशत लोन बुक मोराटोरियम में गया है। बैंक ने इसी दौरान 25,000 करोड़ रुपए का फंड जुटाने की मंजूरी भी बोर्ड से लिया है। इसे प्राइवेट प्लेसमेंट या बांड के इश्यू या अन्य रास्तों से जुटाया जा सकता है।

Related posts

शेयर मार्केट LIVE: नए साल की शुरुआत बढ़त के साथ, सेंसेक्स 47917 पर पहुंचा, दिसंबर ऑटो बिक्री के आंकड़े जारी

Admin

SBI डेबिड कार्ड रहा EMI की सुविधा, अब इस फेस्टिवल सीजन आसान किस्तों में खरीद सकेंगे घर का सामान

News Blast

दूसरी तिमाही में मजबूत नतीजों का असर; इन शेयरों पर निवेशकों को खरीदारी की सलाह, मिलेगा 32% तक का रिटर्न

News Blast

टिप्पणी दें