October 10, 2024 : 11:26 AM
Breaking News
MP UP ,CG खबरें ताज़ा खबर राज्य राष्ट्रीय

गाय को मिले संवैधानिक राष्ट्र माता का दर्जा

*गाय को मिले संवैधानिक राष्ट्रमाता का दर्जा*

 

संपूर्ण भारत वर्ष में चल रहे स्वतः स्फूर्त गौ प्रतिष्ठा गौमाता राष्ट्रमाता आंदोलन के तहत जिला नरसिंहपुर और नर्मदापुरम (होशंगाबाद) लोक सभा क्षेत्र के गौ भक्तों ने क्षेत्रीय लोकसभा सांसद श्री चौधरी दर्शन सिंह से गाडरवारा में भेंट कर पूज्य चारों पीठों के स्वामी श्री शंकराचार्य महाभाग के तत्वावधान में पूज्य ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज जी के नेतृत्व एवं पूज्य गुरुदेव श्री गोपालमणि महाराज जी के सानिध्य में चल रहें गौ प्रतिष्ठा आंदोलन के विषय में विस्तार से चर्चा करते हुए नर्मदापुरम लोक सभा क्षेत्र के गोदूत पं महेंद्र भार्गव न कहां; गाय सौ करोड़ सनातनियों की आस्था का विषय है।
वर्तमान सरकार हिन्दूओं की आस्था का ध्यान रखने की बात अपने जनप्रतिनिधियों के माध्यम निरंतर कहती चली आ रही है सरकार उक्त नेताओं के वचनों को सिरों धार करें और भारत सरकार गाय के विषय को संविधान के अनुच्छेद 25 के कथनानुसार सभी धर्म को मानने वालों को अपने धर्म को स्वतंत्र रूप से मानने का अधिकार है और संविधान का अनुच्छेद 48 सभी धर्मों से जुड़े प्रतीक चिन्हो के सम्मान, संरक्षण, प्रचार-प्रसार और सुरक्षा का अधिकार प्रदान करते है।

अतः भारत सरकार को गाय के विषय को राज्य सूची से हटा कर केन्द्रीय सूची में शामिल करें और गाय को हमारे सनातन हिन्दू धर्म में बताई गईं महिमा के ध्येय वाक्य *”गवों विश्वस्य मातरम्” अर्थात गौमाता संपूर्ण विश्व की माता है* इस ध्येय वाक्य को वर्तमान सरकार चरितार्थ करते हुए गाय को संवैधानिक राष्ट्रमाता की प्रतिष्ठा प्रदान कर, सनातन हिन्दू धर्म की मूलाधार एवं सौ करोड़ सनातनियों हिन्दू धर्मावलंबियों की आस्था के केन्द्र बिन्दु भगवती गौमाता को सम्मान देने के लिए दिल्ली में आयोजित गो-संसद में पारित *रामागौ सुरक्षा संहिता 2024* प्रस्ताव को आगामी शीतकालीन सत्र में भारत की लोकसभा सदन और राज्यसभा के सदन के पटल पर रखकर बिल को ध्वनि मत से पारित करने का सद्कर्म करने की बात सभी सनातनी और गौ भक्तों ने रखी।

जिससे माननीय सांसद महोदय ने स्वीकार करते हुए कहां पूर्व कालीन सत्र में भी हमने गाय से जुड़े विषयों को सरकार के समक्ष रखा था और आगामी समय में भी इस विषय को सदन में उठाया जायेगा।
गाय हमारी माता है हम उसके जीवन पर्यंत ऋणी रहेंगे उसकी संवैधानिक प्रतिष्ठा हेतु हमें यह कार्य करने का सौभाग्य मिल रहा है।
सरकार के विभिन्न गौमाता और पशुओं से जुड़ी योजनाओं का जिक्र करते हुए इस *रामागौ सुरक्षा संहिता 2024* धर्म संसद के बाद पुनः भारत की संसद में उठाने की बात माननीय सांसद महोदय ने सभी गौभक्तों से कही।
जिससे सभी सनातन हिन्दू धर्मावलंबी हर्षित हुए और जय गौमाता राष्ट्रमाता के जय घोष के साथ साथ सांसद महोदय का आभार व्यक्त किया..
इस कार्यक्रम में गौ प्रतिनिधि पं महेंद्र भार्गव, गौसेवक पं रमाकांत जी शुक्ला जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि , श्री राजकुमार जैन वरिष्ठ अधिवक्ता गाडरवारा,श्री ब्रजेश कौरव गौ प्रभारी जिला नरसिंहपुर, सुश्री रानी देवी हरदेनिया समाज सेवी, श्री सोनू सोनी मंडल उपाध्यक्ष गाडरवारा, श्री विनोद गुप्ता,श्री राकेश कुशवाहा चौगान मंडल महामंत्री, शास्त्री श्री प्रवीण व्यास , श्री नरेश पटेल सहित बड़ी संख्या में सभी सनातन हिन्दू धर्मावलंबियों ने इस पावन पुनीत गौ प्रतिष्ठा भेंटवार्ता के साक्षी बनें।

Related posts

सूबे के धार्मिक स्थल और मॉल को खोलने की तैयारी, जालंधर में सब्जी मंडी में आढ़तियों ने बनाए अस्थायी शेड

News Blast

दो चार्टर प्लेन से 15.67 करोड़ के सोने की तस्करी करते 14 गिरफ्तार, इमरजेंसी लाइट की बैटरी में भरकर लाए थे सोना

News Blast

आज 378 लोगों की जान गई; चेन्नई में मरने वालों का आंकड़ा एक हजार के करीब पहुंचा, ठाणे में अब तक 1,025 मौतें

News Blast

टिप्पणी दें