January 24, 2025 : 4:29 PM
Breaking News
Other

चारा-पानी देते समय भैंस के पाड़े ने किया हमला, डेयरी मालिक की मौत – भोपाल

छोला मंदिर इलाके में स्थित एक डेयरी में मंगलवार सुबह भैंस के पाड़े ने चारा-पानी दे रहे मालिक पर अचानक हमला कर दिया। कमर के निचले हिस्से में सींग घुस जाने के कारण उनका काफी खून बह निकला। डेयरी में उस समय किसी और के नहीं रहने के कारण वह काफी देर तक वहीं पड़े रहे। अंतत: अधिक खून बह जाने के कारण बुजुर्ग डेयरी मालिक की मौत हो गई।

पीछे से किया हमला

छोला मंदिर थाना प्रभारी सुरेशचंद्र नागर ने बताया कि मकान नंबर-115, खेजड़ा निवासी 62 वर्षीय बाबूलाल गुर्जर घर के पास ही डेयरी चलाते थे। वह रोजाना सुबह चार बजे से गाय-भैसों को चारा-पानी देते थे। मंगलवार सुबह वह डेयरी में सानी बना रहे थे, इस दौरान भैंस के पाड़े ने पीछे से उन पर हमला कर दिया।
पाड़े के सींग उनके पिछले हिस्से में कमर के नीचे जांघ में घुस गए थे। वह बुरी तरह घायल होकर वहीं गिर पड़े। डेयरी से घर दूर रहने के कारण स्वजन को उनकी चीख पुकार भी सुनाई नहीं दी।

बेटे ने खून से लथपथ पड़ा देखा

काफी देर तक डेयरी से घर नहीं पहुंचने पर बेटा रवि गुर्जर पिता को देखने पहुंचा। वह खून में लथपथ पड़े पिता को लेकर पास के एक निजी अस्पताल पहुंचा। वहां सुबह साढ़े छह बजे डॉक्टर ने बाबूलाल को मृत घोषित कर दिया। मौत की वजह अधिक खून बहना बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related posts

प्रेरणा है ये असल कहानियां .

News Blast

टीना डाबी करेंगी दोबारा शादी

News Blast

UP TET का पेपर हुआ लीक, रद्द की गई परीक्षा, STF जांच में जुटी

News Blast

टिप्पणी दें