September 14, 2024 : 7:32 AM
Breaking News
MP UP ,CG क्राइम खबरें

कटनी में पिता ने 6 साल के बेटे की गोली मारकर हत्या की

कटनी में पिता ने 6 साल के बेटे की गोली मारकर हत्या करने के बाद की खुदकुशी

कटनी में कोतवाली थाना क्षेत्र की नई बस्ती की सोंधिया गली में एक 35 वर्षीय युवक ने सुबह 10.30 बजे अपने घर में माउजर से पहले अपने छह साल के बेटे को गोली मारी और उसके बाद पत्नी पर हमला किया। पत्नी को गोली छूकर निकल गई और वह जान बचाकर भागी। इस बीच युवक अपने ऊपर के कमरे गया और दरवाजा बंद कर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

कोतवाली थाना प्रभारी बल के साथ पहुंचे

घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा बल के साथ मौके पर पहुंच गए। वही एएसपी डॉ संतोष डेहरिया भी घटनास्थल पहुंचे हैं। फिलहाल अभी घटना क्यों हुई इसका कारण पता नही चल सका है।

चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़े, पत्नी जान बचाने भागी

पत्नी जान बचाने भागी, जिसमें उसे चोट आई। पत्नी के चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़े तब तक मयंक ऊपर के कमरे में चला गया और कमरा बन्द कर खुद को भी गोली मार ली। घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी कोतवाली बल के साथ मौके पर पहुंच गए और घटना स्थल को सील कर दिया। पत्नी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना क्यों हुई इसका कारण पता नहीं चल पाया

पुलिस ने फॉरेंसिक टीम व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को मौके पर बुलाया है और जांच कर रही है। घटना स्थल पर एएसपी डॉ डेहरिया भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि अभी घटना क्यों हुई इसका कारण पता नहीं चल पाया है। युवक के पास जो माउजर थी वह लाइसेंसी नही थी। पत्नी की स्थिति में सुधार के बाद वास्तविक कारण सामने आ पायेगा।

Related posts

Delhi: ससुराल वालों ने महिला को तेजाब पीने के लिए किया मजबूर, छह महीने बाद FIR दर्ज

News Blast

शातिर बदमाश धराया, उससे 16 मोबाइल जब्त

News Blast

युवती ने ट्यूशन टीचर के बेटे को दी खौफनाक मौत, फिर जेवर-नगद लेकर हुई फरार

News Blast

टिप्पणी दें