धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में करैरा थाना अंतर्गत ग्राम टीला में बागेश्वर सरकार की कथा के नाम पर अवैध रूप से चंदा वसूली करते हुए पुलिस ने एक मुस्लिम युवक को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ शांति भंग का मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को ग्राम टीला में दो युवक पहुंचे। युवकों ने करैरा में प्रस्तावित बागेश्वर सरकार की कथा (Bageshwar Sarkar Katha) के नाम पर ग्रामीणों से नगदी सहित अनाज का दान लेना शुरू कर दिया। ग्रामीणों को संदेह हुआ, जिस पर उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपियों की पहचान मलखान पुत्र फरीद खान, निवासी पुराने थाने के पास करैरा के रूप में हुई। उसके सहयोगी की पहचान कल्ला पुत्र रमेश सोनी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक पिछले कई दिनों से आसपास के कई गांवों में इसी तरह से चंदा वसूली कर चुके हैं।