September 14, 2024 : 7:06 AM
Breaking News
Other

जबरन पढ़वाता था नमाज, विरोध करने पर धमकाकर किया दुष्कर्म

Crime News: जबरन पढ़वाता था नमाज, विरोध करने पर धमकाकर किया दुष्कर्म, आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

धार। कन्या शिक्षा परिसर में अध्ययनरत छात्रा के अपहरण मामले में पुलिस ने सफलता हासिल की है। सायबर सेल की मदद से अपह्रत 13 साल की नाबालिग छात्रा को पुलिस ने एक सप्ताह में दिल्ली से बरामद कर लिया है। छात्रा को भगाकर ले गए लड़के को भी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। आरोपित नाबालिग है। वह छात्रा का मतांतरण कराना चाहता था। अपने धर्म के संबंध में बताकर जबरन नमाज पढ़वाता था। छात्रा के विरोध करने पर उसे धमकाता था। आरोपित ने छात्रा के साथ दुष्कर्म भी किया।

पिता ने दर्ज कराई थी शिकायत

26 जुलाई को आलीराजपुर जिले के कनवाड़ा निवासी फरियादी पिता ने बाग थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि उसकी 13 वर्षीय नाबालिग पुत्री शासकीय कन्या परिसर स्कूल बाग में कक्षा 10वीं में पढाई करती थी। 25 जुलाई को वह कन्या परिसर बाग से कही चली गई हैं। वह न तो घर आई और न ही कन्या शिक्षा परिसर वापस पहुंचीं।

सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती

छात्रा ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर नाबालिग आरोपित दिल्ली निवासी (स्थानीय निवासी मुज्जफरपुर बिहार) से दोस्ती हुई। उसने शादी का झांसा दिया और बहला-फुसलाकर मुझे उसके घर दिल्ली ले गया। दिल्ली में वह सुबह-शाम धर्म के संबंध में बताकर नमाज पढ़वाता था। ऐसा नहीं करने पर धमकाकर उसके साथ कुकृत्य करता था।

Related posts

INDvsPAK मैच के बाद विराट कोहली की बेटी को मिली ऑनलाइन रेप की धमकी

News Blast

तमिलनाडुः महिलाओं को नौकरियों में 40% आरक्षण

News Blast

रूस के बावजूद अफ़ग़ानिस्तान पर अलग-थलग पड़ेगा भारत?

News Blast

टिप्पणी दें