September 14, 2024 : 7:14 AM
Breaking News
Other

जमीन को लेकर विवाद… सगे भाई की हत्या

Crime News: जमीन को लेकर विवाद… सगे भाई की हत्या कर बोला- ‘पुलिस को बुला दो’

सिवनी। जिले के बरघाट थाना क्षेत्र के केसलई गांव में मंगलवार को छोटे भाई ने सगे बड़े भाई के सिर पर कुल्हाडी से वार कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद भागने के स्थान पर हत्यारे भाई ने लोगों से कहा कि पुलिस को बुला दाे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

केसलई निवासी अमानसिंह पुत्र देवीसिंह काकोडिय़ा (30) का अपने छोटे भाई कमान सिंह (26) के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया। मंगलवार की दोपहर करीबन 12 बजे विवाद इतना बढ़ा की छोटे भाई कमान सिंह ने कुल्हाड़ी उठाकर अपने बड़े भाई अमान सिंह के सिर पर दाे बार वार कर दिया। इस कारण अमान सिंह की मौके मौत हो गई।

मौके से फरार नहीं हुआ आरोपी

हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार नहीं हुआ बल्कि ग्रामीणों को डायल 100 में फोन लगाने की बात कही। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी कमान सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक अमान ने 2 वर्ष पहले अपने पिता की हत्या की थी। इस मामले में वह बरी हो गया था।

Related posts

पटना तक PFI के तार, 2 आतंकवादी गिरफ्तार, 1 रिटायर्ड दरोगा भी शामिल

News Blast

13th Brics Summit: पीएम मोदी बोले- ब्रिक्स की अध्यक्षता करना खुशी की बात,

News Blast

Omicron के खतरे के बीच दुनियाभर में नया साल दस्तक देने को तैयार

News Blast

टिप्पणी दें