September 14, 2024 : 7:25 AM
Breaking News
Other

ऑनलाइन गेम से कर्ज में डूबे युवक ने की आत्महत्या,

"पापा मैं अच्छा आदमी नहीं बन पाया...", ऑनलाइन गेम से कर्ज में डूबे युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताई वजहकमरे में मामा के लड़के के साथ रहता था छात्र

सागर: गोपालगंज थाना क्षेत्र एक छात्र ने ऑनलाइन गेम से हुए कर्ज के चलते परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। छात्र ने फांसी लगाने के पहले एक सुसाइट नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने ऑनलाइन गेम में घर वालों से पढ़ाई के लिए लिए गए पैसे बर्बाद करने का जिक्र किया है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।

मामा के बेटे के साथ किराए के कमरे में रहता था

पन्ना के रैपुरा का 20 वर्षीय लोकेंद्र विवि में बीए अंतिम वर्ष का छात्र था और वह रमझिरिया में किराए से रहता था। लोकेंद्र के साथ उसके मामा का लड़का पुष्पेंद्र भी रहता था। रविवार को लोकेंद्र हमेशा की तरह रात में खाना पीना खाकर सो गया। सुबह लोकेंद्र के मामा का लड़का पुष्पेंद्र सो कर उठा तो लोकेंद्र बिस्तर पर नहीं था।

तौलिए से बनाया फांसी का फंदा

पुष्पेंद्र ने सोचा कि लोकेंद्र चाय पीने बाहर गया होगा। यह सोचकर वह शौचालय चला गया, इसके बाद वह कमरे के बाजू में बने किचन में गया तो वहां पर पंखा टांगने वाले कुंदे में सफेद तौलिया के फंदे में लोकेंद्र को लटके देखा। पुष्पेंद्र ने तुरंत इसकी सूचना मकान मालिका को दी।

इसके बाद मकान मालिक ने मोहल्ले के अन्य लोगों को बताया और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का मुआयना किया। शव का पंचनामा बनाकर शव को फंदे से उतारा और पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा। सूचना के बाद रैपुरा से मृतक के परिवार वाले भी सागर आ गए, जहां पीएम के बाद शव को वह अपने गांव ले गए।

Related posts

राज कुंद्रा के खिलाफ मुंबई पुलिस ने 1500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की

News Blast

Covid-19: देश में पिछले 24 घंटे में 18,833 नए केस आए सामने

News Blast

भोपाल में कैप्टन वरुण पंचतत्व में विलीन:मुखाग्नि के बाद फफक पड़े छोटे भाई, चिता के सामने ही बैठ गए; पिता-बेटा भी भावुक हुए

News Blast

टिप्पणी दें