September 14, 2024 : 7:36 AM
Breaking News
Other

टीवी की मशूहर एक्ट्रेस Divya seth shah की जवान बेटी की अचानक हुई मौत

मिहिका शाह, सुष्मा सेठ, दिव्या सेठ शाहमिहिका शाह, सुष्मा सेठ, दिव्या सेठ शाह

बॉलीवुड जगत से एक बेहद दुख की खबर सामने आई है. बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या सेठ शाह की बेटी मिहिका शाह का निधन हो गया है. कम उम्र में मिहिका ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. इस दुखद खबर की जानकारी खुद मिहिका की मां ने दी. करीबी सूत्रों के मुताबिक, मिहिका की मौत अचानक हुई. 5 अगस्त को उन्हें बुखार आया और दौरा पड़ा, जिसके कारण उनका निधन हो गया. परिवार अभी भी उनके निधन से सदमे में है. उन्होंने 8 अगस्त को प्रार्थना सभा रखी है.

मिहिका की प्रेयर मीट गुरुवार 8 अगस्त को शाम 4 बजे से 6 बजे तक रखी गई है. परिवार समेत सभी करीबी सिंध कॉलोनी क्लब हाउस में इकट्ठा होंगे. पोस्ट के आखिर में दिव्या और उनके पति सिद्धार्थ शाह का नाम लिखा हुआ है.

सदमे में करीबी

बॉलीवुड जगत के साथ साथ फैंस और जानने वालों के लिए भी ये बेहद शॉकिंग है. एक्ट्रेस के करीबी पोस्ट पर कमेंट कर अपना दुख जता रहे हैं साथ ही पूछ रहे हैं कि ये सब कब हुआ? 29 जुलाई को ही दिव्या ने बेटी मिहिका और मां सुष्मा सेठ संग एक फोटो शेयर की थी. जहां तीनों हंसी खुशी से पोज देते नजर आए थे. फोटो शेयर कर दिव्या ने लिखा था- डीएनए ही एकमात्र सच्चाई है. बाकी सब बहुत मेहनत का काम है. मदरशिप को थैंक्यू.

Related posts

अफ़ग़ानिस्तान से वापसी पर क्या भारत में गिरी अमेरिका की साख?

News Blast

याचिका: ‘धार्मिक और परोपकारी चंदे के लिए सरकार बनाए समान कानून’ सुप्रीम कोर्ट से की तत्काल सुनवाई की मांग

News Blast

गुजरात के CM विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद BJP के पास हैं ये तीन विकल्प

News Blast

टिप्पणी दें