September 14, 2024 : 5:56 AM
Breaking News
Other

किसान की चमकी किस्मत, रातों-रात लखपति बना…16 कैरेट का हीरा मिल गया; पन्ना का मामला

MP News: पन्ना जिले में किसान दिलीप मिस्त्री ने अपने तीन सहयोगियों के साथ मिलकर आज 16.10 कैरेट का रत्न-गुणवत्ता वाला हीरा खोजा। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 60 लाख है। हीरे को हीरा कार्यालय में जमा कर दिया गया है और इसे आगामी नीलामी में शामिल किया जाएगा।

देश दुनिया में हीरों की नगरी के नाम से प्रसिद्ध मध्यप्रदेश के पन्ना में पन्ना की धरा कब किसको करोड़पति बना दे, कुछ कहा नहीं जा सकता। क्योंकि यहां की धरती हीरे उगलती है और यह वही हीरा है जो रोडपति इंसान को भी करोड़पति बना देता है। ऐसा ही वाकया आज फिर हुआ है, जिसमें किसान दिलीप मिस्त्री को अपने ही खेत (पन्ना के जरूआपुर) में हीरा की चाल मचाते समय हीरा मिला है। जब यह चमचमता हीरा दिखा तो आंखे चकाचोंध हो गईं और किसान की खुशी का ठिकाना न रहा और झूम कर नाच उठे।

हीरा मिलने के बाद किसान दिलीप अपने परिवार सहित अपने पार्टनरों को फोन पर जानकारी देता है और जानकारी देने के बाद पार्टनरों के साथ 16 कैरेट 10 सेंट का हीरा को हीरा कार्यालय में जमा करता है। जहां उसकी कीमत 60 लाख से अधिक आंकी जा रही है। जमा होने के पश्चात हीरा अगली हीरा नीलामी में रखा जाएगा। बात दें कि वर्ष 2024 में अभी तक 11 हीरे जमा हुए हैं।

Related posts

मुस्लिम लड़के के साथ होटल में रुकी हिंदू लड़की, बवाल मचा तो TI ने कहा- हम कुछ नहीं कर सकते

News Blast

हैदराबाद में बारिश के बाद टापू में तब्दील हुई सड़कें,

News Blast

जलवायु परिवर्तन के कारण ऐसे बिगड़ सकता है घर का बजट

News Blast

टिप्पणी दें