September 14, 2024 : 6:21 AM
Breaking News
MP UP ,CG करीयर खबरें ताज़ा खबर

मुकेश सहनी के पिता की हत्या की जांच कर रही महिला IPS ने दिया इस्तीफा

काम्या मिश्रा.काम्या मिश्रा.

मुकेश सहनी के पिता की हत्या की जांच कर रही दरभंगा ग्रामीण की महिला IPS काम्या मिश्रा ने पद से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि काम्या मिश्रा ने साल भर पहले ही इस्तीफा के लिए आवेदन दिया था. दरभंगा में ग्रामीण एसपी रहते काम्या मिश्रा सुर्खियों में रहीं थी. बता दें कि काम्या मिश्रा ‘लेडी सिंघम’ के नाम से मशहूर हैं.

दरअसल, दरभंगा की ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा पारिवारिक कारणों से इस्तीफा दिया है. इस्तीफा के लिए काम्या मिश्रा ने साल भर पहले आवेदन दिया था. विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के मामले में काम्या मिश्रा एसआईटी (SIT) प्रमुख बनाई गईं थीं. उनके नेतृत्व में ही इस हत्याकांड का खुलासा हुआ था.जानकारी के मुताबिक, ‘लेडी सिंघम’ के नाम से मशहूर काम्या मिश्रा मूल रूप से ओडिशा की रहने वाली हैं. काम्या को हिमाचल कैडर से बिहार कैडर में ट्रांसफर किया गया था. काम्या मिश्रा पटना के सचिवालय थाने में तैनात थीं. इसके बाद 2019 बैच की काम्या मिश्रा को मार्च 2024 में दरभंगा में ग्रामीण एसपी के पद पर नियुक्त किया गया था.

Related posts

ईदगाह पर सुबह 7:15 बजे विशेष नमाज, लेकिन 10 साल से छोटे और 60 साल से अधिक उम्र वाले घर में अदा करेंगे

News Blast

राजस्थान में एक दिन में 23 ओमिक्रॉन संक्रमित मिले, 7 शहरों तक फैला नया वैरिएंट; देश में अब 828 मामले

News Blast

247 नए मरीज मिले, एक दिन में सबसे ज्यादा केस, पॉजिटिव रेट भी 9 से ज्यादा हुआ, कोरोना संक्रमित नगर निगम के कर्मचारी की मौत

News Blast

टिप्पणी दें