कुत्तों को नदी में फेंकने का प्रयास
मध्यप्रदेश के सतना जिले से पशुक्रूरता का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें कुछ लोग आधा दर्जन कुत्तों को बोरियों में भरकर नदी में फेंकने जा रहे थे। इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दो लोगों को हिरासत में ले लिया।
पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब सतना शहर के बाहरी इलाके से गुजर रहे दो राहगीरों ने आरोपियों को ढेर सारे कुत्तों को एक ई-रिक्शा में ले जाते देखा। मामला संदेहास्पद लगा तो उन्होंने छिपकर वीडियो बनाया। वो वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही वायरल होने लगा। बात पुलिस तक पहुंची तो जांच शुरू हो गई।