September 14, 2024 : 7:09 AM
Breaking News
MP UP ,CG

Satna: छह जिंदा कुत्तों को बोरी में बांध नदी में फेंकने का प्रयास

 

Satna Attempt to throw six live dogs in river by tying them in sack police registered case against culprits
             कुत्तों को नदी में फेंकने का प्रयास

मध्यप्रदेश के सतना जिले से पशुक्रूरता का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें कुछ लोग आधा दर्जन कुत्तों को बोरियों में भरकर नदी में फेंकने जा रहे थे। इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दो लोगों को हिरासत में ले लिया।

पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब सतना शहर के बाहरी इलाके से गुजर रहे दो राहगीरों ने आरोपियों को ढेर सारे कुत्तों को एक ई-रिक्शा में ले जाते देखा। मामला संदेहास्पद लगा तो उन्होंने छिपकर वीडियो बनाया। वो वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही वायरल होने लगा। बात पुलिस तक पहुंची तो जांच शुरू हो गई।

कोतवाली प्रभारी शंखधर द्विवेदी के अनुसार, एक ई-रिक्शा में लदी बोरियों में से कुत्तों के रोने की आवाज सुनकर बाइक सवारों को संदेह हुआ था। उन्होंने चालक को वाहन रोकने और बोरे खोलने के लिए मजबूर किया,  जिसमें उन्हें छह कुत्ते मिले। आरोपी नंदू बंशकार और प्रदीप बंशकार इन कुत्तों को नदी में फेंकने के लिए ले जा रहे थे। इन दोनों आरोपियों के खिलाफ पशुक्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और कार्रवाई की जा रही है

Related posts

108 एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी, बालिका का जन्म

News Blast

जबलपुर के अधारताल और संजीवनी नगर में चोरी, रटायर्ड आर्मी मैन के घर लाखों का माल पार

News Blast

नहीं देखी होगी टीके के लिए ऐसी कतार:MP के राजगढ़ में वैक्सीनेशन सेंटर्स पर लोगों की आधा किलोमीटर लंबी लाइन; डोज कम पड़ने पर हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस

News Blast

टिप्पणी दें