September 14, 2024 : 7:39 AM
Breaking News
MP UP ,CG करीयर खबरें ताज़ा खबर राज्य

एक जनवरी 2027 को मध्य प्रदेश में बचेंगे मात्र 15 एडीजी, एक के पास दो शाखाओं का रहेगा प्रभार मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय भोपाल।

एक जनवरी 2027 को मध्य प्रदेश में बचेंगे मात्र 15 एडीजी, एक के पास दो शाखाओं का रहेगा प्रभारमध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय भोपाल।

मध्य प्रदेश पुलिस में लगभग ढाई वर्ष बाद ऐसी स्थिति बनेगी कि एक एडीजी के पास दो शाखाओं का प्रभार रहेगा। कुछ एडीजी को तो अगले वर्ष से ही दो शाखाओं का प्रभार देना पड़ेगा। एक जनवरी 2025 को 25, उसके एक वर्ष बाद 20 और जनवरी 2027 में 15 एडीजी ही रह जाएंगे।

पदोन्नति के अवसर ज्यादा

किसी वर्ष बड़ा तो किसी वर्ष एक से तीन आईपीएस अधिकारियों का बैच होने के कारण यह असंतुलन हो रहा है। जिन राज्यों में हर वर्ष चार से पांच अधिकारी मिले वहां अधिकारियों को पदोन्नति के अवसर ज्यादा मिल रहे हैं। प्रदेश में वर्ष 1998 के बैच में तीन, 1999 में तीन, 2000 में एक, 2001 में एक, 2002 में दो आईपीएस अधिकारियों का बैच है।

25 साल का अनुभव जरूरी

एडीजी बनने के लिए 25 वर्ष की सेवा अनिवार्य है, इस कारण इस पद पर उन्हीं आईजी को पदोन्नत किया जा सकेगा जो यह शर्त पूरी कर रहे हों। पदोन्नति में देरी से अधिकारियों की नाराजगी इस बात की है कि बड़ा बैच लेने वाले उस समय के डीजीपी ने यह नहीं सोचा कि इससे पदोन्नति में नुकसान होगा।

इसके पहले के सभी बैच पांच अधिकारियों से अधिक के हैं। 1992 बैच में नौ अधिकारी हैं। बड़ा बैच होने के कारण कुछ एडीजी स्पेशल डीजी भी नहीं बन पाएंगे। इसी बैच के जी जनार्दन एडीजी पद से ही पिछले वर्ष दिसंबर में सेवानिवृत हो गए हैं।

 

Related posts

Case of eviction of Azam Khan’s sister’s bungalow; High court seeks response from Municipal Corporation, hearing will be held again today | आजम खान की बहन के बंगले को खाली कराने का मामला; हाईकोर्ट ने नगर निगम से मांगा जवाब, आज फिर होगी सुनवाई

Admin

Molesting in Agra: Seven family member beat up by Dabangs after molested the girl in Agra | दबंगों ने राह चलते युवती पर कसे गंदे कमेंट, भाई के विरोध पर दबंगों ने घर में घुसकर मां-बाप को भी पीटा; परिवार के सात लोग जख्मी

Admin

21 साल की लड़की का तीन लोगों ने किया अपहरण, कार से सूनी जगह ले जाकर रेप

News Blast

टिप्पणी दें